पतली डोरी वाले गाउन में Radhika Merchant लगीं हॉट, इतने लाख में खरीदा
Other Lifestyle Jun 17 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
राधिका का नया लुक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए एक आलीशान क्रूज पर दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी की गई। जो मई 2024 में इटली से फ्रांस तक चार दिनों तक चली। इसमें राधिका ने एक लाखों का गाउन चुना।
Image credits: instagram
Hindi
3D रोज गाउन
'नोड' मैगजीन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राधिका बालमेन ब्रांड की लॉन्ग रेड प्लीटेड ड्रेस पहने नजर आईं, जिस पर 3D रोज डिटेलिंग है।
Image credits: instagram
Hindi
इतनी है ड्रेस की कीमत
ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राधिका की ड्रेस की कीमत 6,500 अमेरिकी डॉलर यानी 5,43,076 रुपए है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपल हेयर स्टाइल चुनी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टनिंग लगीं राधिका
नूडल स्ट्रैप वाली इस सुर्ख लाल ड्रेस में राधिका बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं। वहीं अनंत ने इस दौरान वाइट एंड ब्लू कलर की लाइनिंग वाली शर्ट चुनी थी।
Image credits: instagram
Hindi
यूं किया लुक कंप्लीट
राधिका मर्चेंट ने अपने लुक की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सुंदर इयररिंग्स, एक ब्रेसलेट, एक स्लीक नेकपीस और अंगूठियां पहनी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
दुल्हन बनने को तैयार राधिका
राधिका अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। उनके आउटफिट लगातार सुर्खियों बटोर रहे हैं। अब देखना ये है कि वो अपनी वेडिंग लुक से फैशन की दुनिया में क्या हलचल मचाएंगी।