Hindi

फैटी गर्ल भी लगेगी पटाखा, जब पहनेंगी स्वरा भास्कर सी 8 साड़ी

Hindi

रेड साड़ी

स्वरा भास्कर गोल्डन प्रिंट रेड साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने पल्लू को सीधा करते हुए दुपट्टे के स्टाइल से लिया है जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो टिशू साड़ी

येलो कलर के टिशू साड़ी पर खूबसूरत लेस का काम किया गया है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज और बेल्ट के साथ पेयर किया है।आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

फैटी गर्ल पर सीक्वेंस साड़ी काफी खूबसूरत लगेगी। इस तरह की साड़ी आपके फिगर पर फिट बैठ जाती है। इसके साथ आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विद स्ट्रैपी ब्लाउज

लाइट पिंक कलर के ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज काफी सिजलिंग लुक क्रिएट करता है। स्वरा की तरह आप भी साड़ी के पल्लू को प्लेट करते हुए पहने तो सुंदरता और बढ़ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ी में स्वरा भास्कर बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग या फिर फेस्टिवल में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन और मैरुन मिक्स सिल्क साड़ी

पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ ऑलिव ग्रीन साड़ी बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन लगता है। साड़ी के बॉर्डर पर रेड टच भी सही लुक देता है। पूजा-पाठ के लिए आप स्वरा के इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी

ब्लू कलर के कॉटन साड़ी क्लासिक लुक क्रिएट करता है। कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन साड़ी

रॉयल लुक पाना है तो इस तरह की साड़ी जरूर पहनें। साड़ी पर सिल्वर वर्क और भी सुंदर लग रहा है। स्वरा की तरह डार्क लिपस्टिक और चोकर के साथ आप भी अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

टुकुर-टुकुर देखेंगे पड़ोसी, जब पहनेंगी Helly Shah जैसे 9 सूट-साड़ी

फिगर हो 34-36 सिलवाएं फलक नाज से ब्लाउज, ब्रेस्ट को देंगे लिफ्टेड लुक

साहेब जी का पिघल जाएगा तन-मन, जब पहनेंगी Sana Makbul सी 9 साड़ी

Nirjala Ekadashi पर लगेंगी पानी सी निर्मल, चुनें 7 सूदिंग कलर की साड़ी