Hindi

साहेब जी का पिघल जाएगा तन-मन, जब पहनेंगी Sana Makbul सी 9 साड़ी

Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

सना मकबूल की तरह अगर आप रेड ब्लाउज के साथ शिफॉन की साड़ी पहनती हैं तो भला किसका दिल ना मचलने लगे। पति देव के साथ अगर डेट पर जाना है तो डिटो इस लुक को फॉलो करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

अपने संस्कारी लुक से आप अपने ससुराल वालों को मुरीद बना सकती हैं। पिंक कलर के सिल्क साड़ी के साथ राउंड नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

नारी का श्रृंगार तब पूरा होता है जब उसके वार्डरोब में बनारसी साड़ी मौजूद हो। पिंक कलर के बनारसी साड़ी और ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने चोकर पहना है। आप भी उनके इस लुक को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

ऑरेज कलर के कांजीवरम साड़ी में सना मकबूल कमाल की हसीन लग रही हैं। आप इस साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां जरूर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी के साथ रेड ब्लाउज वाकई कॉम्बिनेशन कमाल का है। सना की तरह सादगी भरे लुक के लिए आप इस साड़ी डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

पार्टी में जाना है तो लाइट वेटेड साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में शामिल करें। पिंक के साथ-साथ इस तरह की साड़ी में कई और कलर के ऑप्शन मिल जाते हैं। जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

ग्रीन और ऑरेंज मिक्स कॉटन सिल्क साड़ी भी आपको ट्रेडिशनल लुक देता है। घर पर आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। इसे कैरी करना आसान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कलर की साड़ी

घर में रेगुलर यूज के लिए इस तरह की साड़ी अच्छी होती है। येलो कलर की साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर कई रंग की पट्टी बनाई गई है जो इसे और खूबसूरत बना रही है।

Image credits: Instagram

Nirjala Ekadashi पर लगेंगी पानी सी निर्मल, चुनें 7 सूदिंग कलर की साड़ी

Nirjala ekadashi पर नहीं होगा भूख-प्यास का एहसास, बस ऐसे करें व्रत

चेहरे से टपकेगा भर-भर के नूर, अदिति भाटिया से पहनें 8 रंगों के लहंगे

दिल-जान-जिगर सब हारेंगे पति, जब पत्नी पहनेगी Aditi Sharma से 8 Blouses