Hindi

दिल-जान-जिगर सब हारेंगे पति, जब पत्नी पहनेगी Aditi Sharma से 8 Blouses

Hindi

वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

आप वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ बनवा सकती हैं। इसमें आपको आगे का गला वी शेप में रखना होगा। पीछे भी इसी डिजाइन को क्रिएट कराकर आप हॉट लुक पा सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर नेट ब्लाउज

इंट्रीकेट एंब्रायडरी वर्क वाला कपड़ा लेकर आप इस तरह का ऑफ शोल्डर नेट ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं। इससी स्लीव्स पर नेट लहवाकर नया डिजाइन क्रिएट कराएं। जिससे पूरा लुक बदल जाएगा।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप स्वीट हार्ट ब्लाउज

इस तरीके के मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर खूब अच्छे लगते हैं। आप नूडल स्ट्रैप स्वीट हार्ट ब्लाउज को किसी खास मौके या ओकेजन के लिए बनवा सकती हैं। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सेसी लुक के लिए आपको आगे से बंद गला डिजाइन बनाना होगा और पीछे की तरफ आप ओपन राउंड का डिजाइन बना सकती हैं। इस तरह के बैकलेस काफी स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

कट स्लीव्स वाले ब्लाउज में कुछ बहुत ही हॉट ट्राई करना है तो आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे आप साड़ी और लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

लहंगे पहनने के लिए उसका ब्लाउज डिजाइन अच्छा होना बेहद जरूरी होता है। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को आप कट स्लीव्स में बनवाएं। ये डिजाइन दिखने में स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें नेक को कवर रखना काफी पसंद होता है। अगर आप भी ऐसा कुछ पसंद करती हैं तो इसके लिए आप राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram

निर्जला एकादशी में लगेंगी रूपमति, 8 तरह की साड़ी पहन करें पूजा

Eid Fashion में स्टाइल करें 8 गरारा, Celebs के चुराएं लेटेस्ट डिजाइंस

शौहर चूम लेंगे हाथ, जब Eid-ul-Adha पर बनाएंगी ये 7 पाक मेहंदी डिजाइन

Eid पर घरवाले उतारेंगे नजर, पहनें Huma Qureshi से 8 देसी Suit Designs