Hindi

Eid Fashion में स्टाइल करें 8 गरारा, Celebs के चुराएं लेटेस्ट डिजाइंस

Hindi

पेंप्लम स्टाइल गरारा सेट

ये मल्टी कलर प्रिंट वाला गरारा लुक बहुत की बेहतरीन लग रहा है। ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स पहनें। इसका पेंप्लम स्टाइल कमाल का है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल गरारा सेट

कृति खरबंदा इस सिंपल शरारा में बहुत प्यारी लग रही हैं। बनारसी स्टाइल गरारा सेट की कुर्ती उन्होंने शॉर्ट रखी है और नूडल्स स्ट्रैप में रखी है। साथ में खूब घेरदार सलवार चुनी है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन गरारा सूट

अगर आपको ईद के मौके पर गरारा पहनना है तो हिना की तरह ये व्हाइट या हल्के रंग का कॉटन गरारा सूट वियर कर सकती हैं। इससे मैचिंग ज्वेलरी वियर करें, इससे आपका लुक और ज्यादा बेहतर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी गरारा सूट

हैवी गरारा सूट के लिए आप इस शरारा की तरह कुछ ट्राई कर सकती हैं। पिंक कलर का ये गरारा सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है। इसपर बहुत ही कमाल की हैवी एंब्रायडरी ही गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क गरारा सूट

अगर आपको हैवी सूट पहनना है तो आप ऐसा मस्टर्ड बूटी वर्क शरारा सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस आउटफिट में एक्ट्रेस बहुत ही स्टाइलिश और सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क गरारा सेट

हैवी पार्टी लुक चाहिए तो ऐश्वर्या की तरह आप ऐसा सुर्ख लाल रंग का गरारा सेट चुन सकती हैं। इस सेट पर जरी का इंट्रीकेट वर्क किया गया है जो कि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

गोटा वर्क आसमानी गरारा

पंजाबी लुक चाहिए तो हिना के इस सेट से आइडिया लें। उन्होंने आसमानी कलर के 2 शेड के साथ इस गोटा वर्क गरारा सूट को बनवाया है। सोबर लुक चाहती हैं वो इससे आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड गरारा सेट

कॉटन, शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में कपड़ा लेकर आप इस तरह का प्रिंटेड गरारा सेट बनवा सकती हैं। कुर्ती की लेंथ छोटी ही रखें ताकि आपकी हाइट लंबी लगे। चाहे तो दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।

Image credits: social media

शौहर चूम लेंगे हाथ, जब Eid-ul-Adha पर बनाएंगी ये 7 पाक मेहंदी डिजाइन

Eid पर घरवाले उतारेंगे नजर, पहनें Huma Qureshi से 8 देसी Suit Designs

स्मॉल ब्रेस्ट को देंगे हैवी लुक, अनमैरिड चुनें Neha Shetty से 9 Blouse

हूर भी हो जाएगी आपके आगे बेनूर, जब पहनेंगी अक्षरा सी 8 एथनिक ड्रेस