हूर भी हो जाएगी आपके आगे बेनूर, जब पहनेंगी अक्षरा सी 8 एथनिक ड्रेस
Hindi

हूर भी हो जाएगी आपके आगे बेनूर, जब पहनेंगी अक्षरा सी 8 एथनिक ड्रेस

व्हाइट लहंगा
Hindi

व्हाइट लहंगा

 व्हाइट लहंगा पहनकर हर लड़की खूबसूरत लग सकती है। सीक्वेंस और पर्ल वर्क से सजे इस लहंगा के आप स्वीट हार्ट नेक वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसका स्लीव फुल रखें।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
डीप नेक चोली
Hindi

डीप नेक चोली

ब्लू कलर के सिल्वर जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डीप नेक पैडेड ब्लाउज का हुक आगे से दिया गया है। जिसे पहनने में सुविधा होती है।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
लाइम ग्रीन कांजीवरम साड़ी
Hindi

लाइम ग्रीन कांजीवरम साड़ी

साउथ इंडिय स्टाइल में बीएफ का दिल चुराना है तो आप YRKKH के एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। लाइम ग्रीन कांजीवरम साड़ी को ट्रेडिशनली स्टाइल किया गया है। बस ब्लाउज अलग है।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi

पिंक थ्रेड वर्क सूट

पिंक कलर के सूट में प्रणाली राठौड़ क्यूट लग रही है। थ्रेड वर्क से सजे इस सूट के साथ उन्होंने हाफ जैकेट पहन रखा है। समर और विंटर में उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi

पिंक-ग्रे शेड्स हाफ स्लीव्स कुर्ता

पिंक और ग्रे शेड्स लिनेन हाफ स्लीव्स कुर्ता में प्रणाली बहुत ही प्यारी लग रही है। कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल उनके इस कुर्ते को रिक्रिएट करके जींस या फिर लेगिग के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi

ब्लू मिरर वर्क लहंगा

ब्लू कलर के मिरर वर्क लहंगा में प्रणाली सिजलिंग लुक दे रही हैं। गले में चोकर और बड़ी सी ईयरिंग्स उनके लुक को और सुंदर बना रही है। आप उनके इस लुक को वेडिंग सीजन में अपना सकती हैं।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi

ब्लू काफ्तान ड्रेस

बेबी प्रिंट से सजे ब्लू काफ्तान ड्रेस में अदाकारा की स्माइल दिल लूटने वाली है। ड्रेस के नेकलाइन पर लेस लगाया गया है। गले में चोकर और ईयरिंग्स इसे और सुंदर बना रही है।

Image credits: instagram/pranalirathodofficial

सांपों और कीड़ों को दावत देते हैं ये 7 Plants, गार्डन में कभी ना लगाएं

Father's day पर पहनें ये 8 सूट, पापा बेटी के संस्कार देख पाएंगे सुकून

तारीफों के पुल बांधते नहीं थकेंगे लोग, आजमाएं ये सिंपल 5 Makeup Hacks

Bakrid Mubarak: ईद अल-अधा की बधाई लिए अपनों को भेजें ये दिली मुबारकबाद