व्हाइट लहंगा पहनकर हर लड़की खूबसूरत लग सकती है। सीक्वेंस और पर्ल वर्क से सजे इस लहंगा के आप स्वीट हार्ट नेक वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसका स्लीव फुल रखें।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
डीप नेक चोली
ब्लू कलर के सिल्वर जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डीप नेक पैडेड ब्लाउज का हुक आगे से दिया गया है। जिसे पहनने में सुविधा होती है।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
लाइम ग्रीन कांजीवरम साड़ी
साउथ इंडिय स्टाइल में बीएफ का दिल चुराना है तो आप YRKKH के एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। लाइम ग्रीन कांजीवरम साड़ी को ट्रेडिशनली स्टाइल किया गया है। बस ब्लाउज अलग है।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
पिंक थ्रेड वर्क सूट
पिंक कलर के सूट में प्रणाली राठौड़ क्यूट लग रही है। थ्रेड वर्क से सजे इस सूट के साथ उन्होंने हाफ जैकेट पहन रखा है। समर और विंटर में उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
पिंक-ग्रे शेड्स हाफ स्लीव्स कुर्ता
पिंक और ग्रे शेड्स लिनेन हाफ स्लीव्स कुर्ता में प्रणाली बहुत ही प्यारी लग रही है। कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल उनके इस कुर्ते को रिक्रिएट करके जींस या फिर लेगिग के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
ब्लू मिरर वर्क लहंगा
ब्लू कलर के मिरर वर्क लहंगा में प्रणाली सिजलिंग लुक दे रही हैं। गले में चोकर और बड़ी सी ईयरिंग्स उनके लुक को और सुंदर बना रही है। आप उनके इस लुक को वेडिंग सीजन में अपना सकती हैं।
Image credits: instagram/pranalirathodofficial
Hindi
ब्लू काफ्तान ड्रेस
बेबी प्रिंट से सजे ब्लू काफ्तान ड्रेस में अदाकारा की स्माइल दिल लूटने वाली है। ड्रेस के नेकलाइन पर लेस लगाया गया है। गले में चोकर और ईयरिंग्स इसे और सुंदर बना रही है।