फादर्स डे पर पापा के साथ बाहर खाना खाने जाना है तो फिर इस तरह का सूट पहनें। राउंडनेक रेड कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिटेंड दुपट्टा लें। खूबसूरती और संस्कार दोनों आप में दिखेंगे।
फुल स्लीव्स वी नेक अनारकली सूट में आपकी ब्यूटी देखकर हर कोई तारीफ करेगा। फादर्स डे या फिर ईद पर आप इस तरह के सूट पहने और रेड दुपट्टा इस तरह कैरी करना ना भूलें।
क्यूट सा लुक पाना है तो फिर इस तरह का ग्रे सूट पहनें। फुल स्लीव्स सूट का नेकलाइन राउंड रखते हुए हल्का सा नीचे कट दिया गया है। सूट पर बहुत ही सुंदर प्रिंट बनाया गया है।
इस तरह का सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। सूट पर सिल्वर पाइप और सीक्वेंस का काम किया गया है। स्ट्रेट लॉन्ग सूट के साथ शिमरी दुपट्टा लें। इस तरह के सूट में आप ग्लो करेंगी।
इस तरह का सूट आप त्योहार के साथ-साथ रेगुलर भी पहन सकती हैं। ऑफ व्हाइट सूट पर थ्रेड वर्क का काम किया गया है। लॉन्ग सूट आपकी हाइट को भी बढ़ा हुआ दिखाता है।
चूड़ीदार सलवार पर येलो सूट भी काफी प्यारा लगता है। सूट पर लेस लगाया गया है। इस तरह का सूट आपके बजट में आ आ जाएगी और इसे ज्यादा से ज्यादा आप पहन सकती हैं।
समर के सीजन में आप इस तरह का सूट पहन सकती हैं। व्हाइट कलर के सूट पर फ्लावर का प्रिंट दिया गया है। इसे भी आप रिक्रिएट कर सकती हैं.
फुल स्लीव्स शिमरी सूट पहनकर आप किसी सेलेब्स से कम नहीं लगेंगी। शादी या फिर पर्व त्योहार में आप इस तरह के सूट को पहनकर जा सकती हैं।