Hindi

Father's day पर पहनें ये 8 सूट, पापा बेटी के संस्कार देख पाएंगे सुकून

Hindi

राउंड नेक फ्लावर प्रिटेंड सूट

फादर्स डे पर पापा के साथ बाहर खाना खाने जाना है तो फिर इस तरह का सूट पहनें।  राउंडनेक रेड कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिटेंड दुपट्टा लें। खूबसूरती और संस्कार दोनों आप में दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक अनारकली सूट

फुल स्लीव्स वी नेक अनारकली सूट में आपकी ब्यूटी देखकर हर कोई तारीफ करेगा। फादर्स डे या फिर ईद पर आप इस तरह के सूट पहने और रेड दुपट्टा  इस तरह कैरी करना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स प्रिटेंड ग्रे सूट

क्यूट सा लुक पाना है तो फिर इस तरह का ग्रे सूट पहनें। फुल स्लीव्स सूट का नेकलाइन राउंड रखते हुए हल्का सा नीचे कट दिया गया है। सूट पर बहुत ही सुंदर प्रिंट बनाया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क पीच कलर सूट

इस तरह का सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। सूट पर सिल्वर पाइप और सीक्वेंस का काम किया गया है। स्ट्रेट लॉन्ग सूट के साथ शिमरी दुपट्टा लें। इस तरह के सूट में आप ग्लो करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट थ्रेड वर्क सूट

इस तरह का सूट आप त्योहार के साथ-साथ रेगुलर भी पहन सकती हैं। ऑफ व्हाइट सूट पर थ्रेड वर्क का काम किया गया है। लॉन्ग सूट आपकी हाइट को भी बढ़ा हुआ दिखाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो सूट व्हाइट सलवार

चूड़ीदार सलवार पर येलो सूट भी काफी प्यारा लगता है। सूट पर लेस लगाया गया है।  इस तरह का सूट आपके बजट में आ आ जाएगी और इसे ज्यादा से ज्यादा आप पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लावर प्रिंट

समर के सीजन में आप इस तरह का सूट पहन सकती हैं। व्हाइट कलर के सूट पर फ्लावर का प्रिंट दिया गया है। इसे भी आप रिक्रिएट कर सकती हैं.

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी पिंक सूट

फुल स्लीव्स शिमरी सूट पहनकर आप किसी सेलेब्स से कम नहीं लगेंगी। शादी या फिर पर्व त्योहार में आप इस तरह के सूट को पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

तारीफों के पुल बांधते नहीं थकेंगे लोग, आजमाएं ये सिंपल 5 Makeup Hacks

Bakrid Mubarak: ईद अल-अधा की बधाई लिए अपनों को भेजें ये दिली मुबारकबाद

Heavy Breast में फिगर करेगा हैरान, चुनें Monalisa से 8 रिवीलिंग ब्लाउज

लट्टू से पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, ससुराल में पहनें ऐसी-ऐसी 7 Saree