Hindi

Heavy Breast में फिगर करेगा हैरान, चुनें Monalisa से 8 रिवीलिंग ब्लाउज

Hindi

ट्यूब स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। एक क्लासी और कूल लुक के लिए आप ट्यूब स्टाइल को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पर पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। 

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अगर आपको कुछ अलग पहनना है, तो आपको ऐसा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें डीप नेक आपको कमाल का लुक देगा।

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज

अगर आप अपनी महंगी साड़ी के साथ ब्लाउज बनावाने वाली हैं, तो आपको इस स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए।

Image credits: monalisa/instagram
Hindi

डुअल स्ट्रैप नूडल ब्लाउज

आपको इस ब्लाउज को जरूर ट्राई करना चाहिए। बोल्ड और सेसी लुक के लिए इस तरह के डुअल स्ट्रैप नूडल ब्लाउज काफी ज्यादा डिमांड में रहते हैं और पार्टीज में ग्लैमरस लुक देते हैं। 

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

वीनेक सेमीस्लीव ब्लाउज

अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो आपको इस वीनेक सेमीस्लीव ब्लाउज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को पहनने के बाद बिजलियां गिरा सकती हैं। इससे आपके हुस्न में चार-चांद लग जाएंगे।

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट की वजह से अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में ये प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन जरूर शामिल करना चाहिए।

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

फॉल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

अगर आप इस वेलवेट स्लीव ब्लाउज को पहनेंगी, तो आपकी पड़ोसन भी आपको देखकर जल उठेगी। हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।

Image credits: Monalisa/instagram
Hindi

हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

यदि आप नॉर्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस तरह का हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको हॉट लुक देगा।

Image credits: Monalisa/instagram

लट्टू से पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, ससुराल में पहनें ऐसी-ऐसी 7 Saree

Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश

निर्जला एकादशी व्रत पर नहीं लगेगी 1% गर्मी, पहनें हल्की 8 झीनी साड़ी

होठों से गिरेगा नूर ही नूर, EID पर लगाएं Hina Khan से 8 Lipstick Shade