ट्यूब ब्लाउज हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। एक क्लासी और कूल लुक के लिए आप ट्यूब स्टाइल को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पर पहनकर स्टाइल मार सकती हैं।
अगर आपको कुछ अलग पहनना है, तो आपको ऐसा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें डीप नेक आपको कमाल का लुक देगा।
अगर आप अपनी महंगी साड़ी के साथ ब्लाउज बनावाने वाली हैं, तो आपको इस स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए।
आपको इस ब्लाउज को जरूर ट्राई करना चाहिए। बोल्ड और सेसी लुक के लिए इस तरह के डुअल स्ट्रैप नूडल ब्लाउज काफी ज्यादा डिमांड में रहते हैं और पार्टीज में ग्लैमरस लुक देते हैं।
अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो आपको इस वीनेक सेमीस्लीव ब्लाउज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को पहनने के बाद बिजलियां गिरा सकती हैं। इससे आपके हुस्न में चार-चांद लग जाएंगे।
हैवी ब्रेस्ट की वजह से अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में ये प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन जरूर शामिल करना चाहिए।
अगर आप इस वेलवेट स्लीव ब्लाउज को पहनेंगी, तो आपकी पड़ोसन भी आपको देखकर जल उठेगी। हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।
यदि आप नॉर्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस तरह का हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको हॉट लुक देगा।