Hindi

Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश

Hindi

फादर्स डे 2024

दुनिया के सबसे अच्छे पापा को हैप्पी फादर्स डे! आपका प्यार, सपोर्ट और ताकत मेरे लिए सब कुछ है। आपका दिन अद्भुत हो!

Image credits: Freepik
Hindi

हैप्पी फादर्स डे

आप मेरे पहले हीरो और मेरे हमेशा के लिए दोस्त हैं। आपको उस प्यार और खुशियों से भरे दिन की शुभकामनाएं जिसके आप हकदार हैं। हैप्पी फादर्स डे।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे विशेज

मन की बात जो पल में जान लें, आंखों से जो हर बात पढ़ लें। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान लें। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दें।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे विशेज इन हिंदी

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल है, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे मैसेज

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर दिल-ओ-जान जो लुटाए, वह हैं मेरे पापा।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे कोट्स

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं। फादर्स डे की बहुत बधाई मेरे पापा।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे शायरी

पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है। वह मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है। हैप्पी फादर्स डे

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस

मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धूप में। मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले। तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे फेसबुक स्टेटस

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है। हैप्पी फादर्स डे पापा।

Image credits: Freepik
Hindi

फादर्स डे इमेज

हैप्पी फादर्स डे! मेरे लिए चट्टान, मेरे मार्गदर्शक और मेरे सबसे अच्छे दोस्त बनने के लिए धन्यवाद। मैं हर दिन आपके प्यार और साथ के लिए आभारी हूं। 

Image credits: Freepik

निर्जला एकादशी व्रत पर नहीं लगेगी 1% गर्मी, पहनें हल्की 8 झीनी साड़ी

होठों से गिरेगा नूर ही नूर, EID पर लगाएं Hina Khan से 8 Lipstick Shade

स्त्री का रंग-रूप सोने सा जाएगा चमक, चुनें Shraddha Kapoor से 7 Blouse

1k में मन जाएगा फादर्स डे, बस इस तरह पापा के लिए प्लान करें सरप्राइज