Happy Fathers Day 2024: पापा मेरी जान... इन मैसेज से डैड को करें विश
Other Lifestyle Jun 15 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
फादर्स डे 2024
दुनिया के सबसे अच्छे पापा को हैप्पी फादर्स डे! आपका प्यार, सपोर्ट और ताकत मेरे लिए सब कुछ है। आपका दिन अद्भुत हो!
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी फादर्स डे
आप मेरे पहले हीरो और मेरे हमेशा के लिए दोस्त हैं। आपको उस प्यार और खुशियों से भरे दिन की शुभकामनाएं जिसके आप हकदार हैं। हैप्पी फादर्स डे।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे विशेज
मन की बात जो पल में जान लें, आंखों से जो हर बात पढ़ लें। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान लें। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दें।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे विशेज इन हिंदी
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल है, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे मैसेज
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर दिल-ओ-जान जो लुटाए, वह हैं मेरे पापा।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे कोट्स
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं। फादर्स डे की बहुत बधाई मेरे पापा।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे शायरी
पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है। वह मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है। हैप्पी फादर्स डे
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धूप में। मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले। तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे फेसबुक स्टेटस
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है। हैप्पी फादर्स डे पापा।
Image credits: Freepik
Hindi
फादर्स डे इमेज
हैप्पी फादर्स डे! मेरे लिए चट्टान, मेरे मार्गदर्शक और मेरे सबसे अच्छे दोस्त बनने के लिए धन्यवाद। मैं हर दिन आपके प्यार और साथ के लिए आभारी हूं।