Hindi

निर्जला एकादशी व्रत पर नहीं लगेगी 1% गर्मी, पहनें हल्की 8 झीनी साड़ी

Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

पूजा में पीला रंग शुभ माना जाता है। आप निर्जला एकादशी पर मीरा राजपूत की तरह येलो बेस में व्हाइट स्ट्राइप्स वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी विथ स्ट्रैपी ब्लाउज

अदिति राव जैसे एकदम खूबसूरत लुक के लिए आप माउस कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पतला सा बॉर्डर दिया है। उसके साथ स्ट्राइप्स वाला बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जहान्वी कपूर का लुक करें रीक्रिएट

निर्जला एकादशी पर आप जहान्वी कपूर की तरह प्लेन येलो कलर की शिफॉन साड़ी कैरी करें। इसके साथ हैवी लुक के लिए आप सिल्वर कलर का सीक्वेंस स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

निर्जला एकादशी पर सिंपल और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप क्रीम बेस में फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये साड़ी हल्की-फुल्की होती है और इनमें गर्मी का एहसास भी कम होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर शिफॉन साड़ी

दीपिका पादुकोण जैसे स्टाइलिश लुक और लाइटवेट शिफॉन साड़ी कैरी करने के लिए आप इस तरीके की मल्टी कलर साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

पूजा के दौरान लाल रंग की साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती है। निर्जला एकादशी पर आप रेड कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड शिफॉन साड़ी

आलिया भट्ट के शिफॉन साड़ी लुक से आइडिया लेने के लिए आप रेड और पिंक कलर में शेडेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पहने और एकदम खूबसूरत और प्यारा लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

होठों से गिरेगा नूर ही नूर, EID पर लगाएं Hina Khan से 8 Lipstick Shade

स्त्री का रंग-रूप सोने सा जाएगा चमक, चुनें Shraddha Kapoor से 7 Blouse

1k में मन जाएगा फादर्स डे, बस इस तरह पापा के लिए प्लान करें सरप्राइज

यूं ही बन जाएंगे प्रेमी 75, जब बकरीद पर लगाएंगी लेटेस्ट पासा डिजाइन