Other Lifestyle

यूं ही बन जाएंगे प्रेमी 75, जब बकरीद पर लगाएंगी लेटेस्ट पासा डिजाइन

Image credits: Pinterest

हीरामंडी एक्ट्रेस से लें आइडिया

हीरामंडी वेब सीरीज में कई एक्ट्रेसेस ने पासा लगाए हैं। जैसे अदिति राव ने लाल कलर के अनारकली पर गोल्डन और मोतियों का खूबसूरत सा मांग टीका और उसी से मिलता हुआ पासा लगाया है।

Image credits: Instagram

सिंपल पासा डिजाइन

बड़ी उम्र की महिलाओं पर मनीषा कोइराला की तरह सिंपल पासा डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है और एक साइड पर पासा लगाया है।

Image credits: Instagram

लेयर पासा डिजाइन

ईद के मौके पर अगर आप एकदम खूबसूरत डिजाइन का पासा लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके का लाल रंग के मोतियों वाला लेयर पासा पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पासा विथ हैवी मांग टीका

ईद पर हैवी ज्वेलरी पहनने के लिए आप राउंड शेप का बड़ा सा मांग टीका लगाएं, जिसमें नीचे लटकन मोती दिया है और इसी से मिलता हुआ कुंदन और मोतियों वाला पासा लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest

एमराल्ड और रूबी पासा डिजाइन

बकरीद पर आप इस तरीके का मोतियों वाला पासा भी पहन सकती हैं। जिसमें कुंदन, एमराल्ड और रूबी का बहुत खूबसूरत काम किया हुआ है।

Image credits: Pinterest

पर्ल पास डिजाइन

छोटे-छोटे मोतियों की स्ट्रिंग लगाकर बना हुआ यह पासा भी बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें नीचे ग्रीन कलर के स्टोंस और कुंदन का बहुत खूबसूरत काम किया हुआ है।

Image credits: Pinterest

बकरीद पर अनुष्का का लुक करें कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह आप हैवी नेकलेस के साथ मोतियों और कुंदन की लटकन वाला पासा लगाएं। इसके साथ स्ट्डस इयररिंग्स पहनकर सोबर और क्लासी दिखें। 

Image credits: Instagram