Hindi

Monsoon skin care में बदले रूटीन, तभी मिलेगी कैटरीना सी ग्लोइंग स्किन

Hindi

ऑयल फ्री क्लींजर

चेहरे पर गंदगी, तेल और अशुद्धियां हटाने के लिए दिन में दो बार अपना चेहरा ऑयल फ्री क्लींजर से साफ करें। आप बारिश में सल्फेट-फ्री माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सफोलिएशन

डेड स्किन सेल्स को हटाने और बंद पोर्स को रोकने के लिए हफ्ते में 1-2 बार स्किन एक्सफोलिएट करें। आप ओटमील, चावल का आटा या फलों के एंजाइम जैसे नेचुरल एक्सफोलिएंट का यूज करें।

Image credits: freepik
Hindi

मॉइस्चराइजिंग

अपनी स्किन को चिपचिपा बनाए बिना हाइड्रेटेड रखने के लिए नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर चुनें। ऑयल कंट्रोल करने के लिए आप जेल बेस हयालूरोनिक एसिड युक्त मॉइश्चराइजर यूज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सनस्क्रीन

बारिश में भले ही सूरज ना निकले, लेकिन यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कम से कम एसपीएफ 30 वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का उपयोग करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइड्रेशन

अपनी त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पियें। बाहर से अपनी स्किन को तरोताजा करने के लिए गुलाब जल या ग्रीन टी हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट या टोनर का उपयोग करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंहासे और ब्रेकआउट से कैसे बचें

बारिश में पिंपल्स और ब्रेकआउट से बचने के लिए सैलिसिलिक एसिड या बेंजोयल पेरोक्साइड जैसे सीरम का यूज करें।

Image credits: freepik
Hindi

होम रेमेडी

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। इसके अलावा हफ्ते में 1 बार हल्दी पाउडर को शहद के साथ मिलाकर एक मास्क बनाएं जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है।  

Image credits: freepik
Hindi

पर्सनल हाइजीन

अपने चेहरे को पोंछने के लिए एक साफ तौलिये का उपयोग करें। चेहरे को छूने से बचें और पर्सनल हाइजीन का ध्यान बारिश के दौरान ज्यादा रखें।

Image credits: freepik

अम्मी-अब्बा लेंगे बलाएं, EID पर सिलवाएं Hina Khan से 8 Blouse Designs

सादगी पर फिदा होंगे शौहर, EId ul Adha 2024 पर चुनें सिमर से 9 सूट Idea

Drashti Dhami के साड़ी पर खूब जचती है ये 7 ब्लाउज डिजाइन

39 का फिगर देगा 19 वाला फील, ससुराल में पहनें Neha Pendse सी साड़ियां