Hindi

अम्मी-अब्बा लेंगे बलाएं, EID पर सिलवाएं Hina Khan से 8 Blouse Designs

Hindi

सेमी स्लीव्स वीनेक ब्लाउज

पिंक कलर के लहंगे के साथ हिना ने सेमी स्लीव्स वीनेक ब्लाउज को पेयर किया है। ईद में आप इस तरह के ब्लाउज के साथ लहंगे को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर फुल स्लीव ब्लाउज

ब्लैक कलर के हैवी वर्क लहंगे के साथ हिना खान ने फुल स्लीव डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं। साथ ही इसे चोकर के साथ खूबसूरत बनाएं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

बैलून स्लीव कीहोल ब्लाउज

हिना ने पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। ये बैलून स्लीव वाला बैक लुक में कीहोल ब्लाउज है, इस डिजाइन से आप आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

हिना ने लाल कलर के लहंगे के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। इसमें कोल्ड स्लीव का यूज किया गया है। इसके साथ उन्होंने सिर्फ नेकलेस कैरी किए हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

स्ट्रैपी स्लीव्स वाले ऐसे हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश और यूनिक लुक देते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगे के साथ पेयर करें।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

सिंगल हुक फुल स्लीव ब्लाउज

एक्ट्रेस ने मिरर वर्क वाला ब्लू कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगे के अलावा साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक साड़ी के साथ हिना खान ने फुल स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज को पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगे और साड़ी के साथ स्टनिंग लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram

सादगी पर फिदा होंगे शौहर, EId ul Adha 2024 पर चुनें सिमर से 9 सूट Idea

Drashti Dhami के साड़ी पर खूब जचती है ये 7 ब्लाउज डिजाइन

39 का फिगर देगा 19 वाला फील, ससुराल में पहनें Neha Pendse सी साड़ियां

पति को लगेंगी हुस्न की मधुबाला, पहनें Drashti Dhami से 10 साड़ी-सूट