Hindi

पति को लगेंगी हुस्न की मधुबाला, पहनें Drashti Dhami से 10 साड़ी-सूट

Hindi

गोल्डन बॉर्डर कॉटन साड़ी

सोबर लुक के लिए आप इस तरह की आइवरी शेड की साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसे लाइट कलर गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ियां देखने में सुंदर लगती हैं और ये काफी रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

बनारसी अनारकली सूट

परफेक्ट एथनिक लुक के लिए आप इस तरह का अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। यह सलवार सूट बनारसी फैब्रिक में हैं और इस सूट को कई सारे खास मौके पर वियर किया जा सकता हैं।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

फ्लोरल रफल्ड साड़ी

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट में लगभग 500 से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

स्ट्रैट लेंथ चूड़ीदार सूट

इस तरह के स्ट्रैट लेंथ चूड़ीदार सूट के साथ आप चाहे तो दृष्टि की तरह फ्लोरल डिजाइन वाला कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये आपको खूब एलिगेंट लुक देगा। 

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट

यह एक पार्टी वियर स्टाइल वाला गोल्डन एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट है। इस तरह के सूट को आप हील्स या मोजरी पर पहन सकती हैं साथ ही इसके संग आप झुमके स्टाइल करना ना भूलें। 

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

डुअल कलर कंट्रास्ट लहरिया साड़ी

डुअल-शेड में आपको कई तरह के पैटर्न और पैच वर्क में ऐसी जॉर्जेट साड़ी मिल जाएगी। ऑफिस वियर के लिए आप रेनबो डिजाइन और टाई एंड डाई वाले डिजाइन की वेरायटी देख सकती हैं।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

लेस वर्क हैवी शरारा सूट

3 पीस लेस वर्क हैवी शरारा सूट आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। इसमें कलर और डिजाइन ऑप्शन आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। चाहें तो डिजाइनर की मदद से भी आप इसको डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क थ्रेड एंब्रायडरी सूट

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का बॉर्डर वर्क थ्रेड एंब्रायडरी सूट वियर कर सकती हैं। इसे वियर करने के बाद अब आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करना ना भूलें।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

रेडी टू वियर रफल्ड वर्क साड़ी

रेडू टू वियर साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहती हैं। साथ में आप स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें आपको ग्राफिक, चेक, फ्लोरल, कलमकारी प्रिंट मिल जाएंगे।

Image credits: Drashti Dhami/instagram
Hindi

फुल स्लीव जॉर्जेट सूट

इस तरह के फुल स्लीव जॉर्जेट सूट के साथ आप ब्लैक कलर की हील्स या कस्टमाइज्ड जूती वियर कर सकती हैं। साथ में सिंपल ज्वेलरी स्टाइल करेंगी तो लुक निखर जाएगा। 

Image Credits: Drashti Dhami/instagram