Other Lifestyle

4 महीने बाद है शादी और घटाना है 7 kg वजन, डाल लें ये 8 आदत और...

Image credits: pexels @Brijesh Kamal

सबसे बड़े दिन की करें तैयारी

शादी में अगर आप किसी अप्सरा सरीखे लगना चाहती हैं। परफेक्ट फिगर और ग्लोइंग स्किन के लिए आपको 8 आदत डेली लाइफ में डालनी होगी। इससे 4 महीने में 7 किलो वजन आप कम कर सकती हैं।

Image credits: pexels@Nripen kumar Roy

हाइड्रेटेड रहें​

अपने दिन की शुरुआत गर्म नींबू पानी से करने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है, पाचन में सहायता मिलती है।इस आदत को अपनाने से वेट लॉस तेजी से होता है और आप एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगी।

Image credits: PEXEL

खाने का पोर्सन कम करें

खाना ज्यादा खाने से बचने के लिए छोटी प्लेट और कटोरी का इस्तेमाल करें। यह मनोवैज्ञानिक तरकीब है कि बिना किसी दबाव के आप अपने खाने पर कंट्रोल कर सकती हैं।

Image credits: Getty

स्नैक में बादाम लें

बादाम में हेल्दी फैट प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट सहित 15 आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है।डेली इसके खाने से पेट भरा महसूस होता है। यह वेट लॉस में मदद करता है। स्किन भी ठीक रहता है।

Image credits: pexels

नींद को प्राथमिकता दें

अपने शरीर को बेहतर ढंग से काम करने के लिए आवश्यक आराम प्रदान करने के लिए हर रात 7-8 घंटे की अच्छी नींद ले। पर्याप्त नींद भूख के लिए जिम्मेदार हार्मोन को कंट्रोल करती है।

Image credits: Freepik

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

अपनी एक्सरसाइज में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को शामिल करना लीन मसल्स को विकसित करने और अपने मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए जरूरी होता है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शरीर को टोन करने में मदद करता है।

Image credits: instagram

तनाव को मैनेज करें

शादी की योजना बनाना तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना आपके स्वास्थ्य और दिखावट को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

Image credits: Getty

मीठे खाने से बचे

मीठे खाने और कोल्ड ड्रिंक के सेवन से बिल्कुल दूरी बना लें। इससे ना सिर्फ आपका तेजी से वजन कम होगा, बल्कि स्किन भी चमकदार बनेगी। आप इसके बदले में ताजे फल का जूस ले सकती हैं।

Image credits: facebook

​​लगातार प्रयास करें​

अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। अपनी आदत को लगातार फॉलो करें। आपकी ये कोशिश शादी के दिन के लिए आपको खूबसूरत बनाएगी।

Image credits: instagram