विराट कोहली के भाई विकास कोहली की वाइफ का नाम चेतन कोहली है, जिनके लुक्स कमाल होते हैं। उन्होंने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पर पर्पल कलर का बोट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
चेतन कोहली का रॉयल लुक
मस्टर्ड कलर की सिल्क की साड़ी में चेतना कोहली बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस हैवी बनारसी साड़ी में खूबसूरत गोल्डन थ्रेड वर्क है। इसके साथ उन्होंने एक लंबा सा नेकलेस पहना है।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
येलो सिल्क सूट
अगर आप किसी हल्दी फंक्शन में जा रही हैं, तो चेतन कोहली की तरह येलो कलर का प्लेन सिल्क का सूट पहनें। इसके साथ येलो और गोल्डन जरी वर्क की हुई बनारसी चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
ब्राउन शरारा कुर्ता
चेतन कोहली का यह स्टाइल भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें वह लाइट ब्राउन कलर का शरारा कुर्ता पहनी हुई हैं। इसके साथ गोटा पट्टी लगी हुई नेट की चुन्नी कैरी की है।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
सिंपल साड़ी But एलिगेंट लुक
किसी शादी या फंक्शन में अगर आप एकदम एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो चेतन कोहली की तरह बेज कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
रेड हैवी अनारकली सूट
किसी शादी या फंक्शन में यह लुक ट्राई करें। जैसे चेतना ने रेड कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है और उसके साथ मैरून कलर की बनारसी चुन्नी कैरी की हैं।
Image credits: Instagram@_chetnakohli
Hindi
बांधनी अनारकली सूट
चेतन कोहली के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह बंधनी प्रिंट का फ्लोर लेंथ अनारकली कुर्ता पहनी हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में येलो कलर की चुन्नी स्टाइल की है।