Other Lifestyle

36–24–36 का फिगर करना है फ्लॉन्ट, चुनें कियारा आडवाणी की तरह 8 साड़ी

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani

ट्यूब ब्लाुज विद व्हाइट सीक्वेंस वर्क साड़ी

बॉलीवुड में 10 साल पूरे करने वाली कियारा आडवाणी व्हाइट सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani

ग्रीन थ्रेड वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर स्लिम फिगर की मालकिन हैं तो फिर कियारा के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकी हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी पर सुंदर थ्रेड वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी में फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Kiara Advani instagram

रेड साड़ी विद डीप नेक स्ट्रैप ब्लाउज

कियारा ने रेड और मैरुन मिक्स साड़ी को काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज में आप भी पति देव को दीवाना बना सकती हैं। साड़ी को अदाकारा की तरह स्टाइल करें।

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvan

गोल्डन शिमरी साड़ी

अब भला कौन होगा जो कियारा के इस साड़ी लुक का दीवाना ना हो जाए। गोल्डन शिमरी साड़ी के साथ उन्होंने वाइल्ड नेक ब्लाउज पहना है। पतली कमर और हैवी ब्रेस्ट इस लुक में फ्लॉन्ट हो रहे हैं।

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvan

सीक्वेंस साड़ी

पिंक कलर के सीक्वेंस साड़ी यंग गर्ल पर खूब जचती है। अगर रंग गोरा और फिगर स्लिम हो तो फिर इस तरह की साड़ी जरूर पहनने। लोग आपके हुस्न की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

Image credits: Instagram / kiaraaliaadvani

बेबी प्रिंट साड़ी

सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप कियारा से आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने व्हाइट बेबी प्रिंट साड़ी के साथ रेड कलर के हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। इसके साथ बेल्ट जोड़ा है। 

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvan

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद व्हाइट साड़ी

कियारा का यह लुक काफी वायरल हो रखा है। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने नेट की साड़ी पहन रखी है। आप भी उनके इस स्टाइल को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani