चौड़े कंधे वाली महिलाओं के लिए मीरा का ये V नेक डोरी पैटर्न ब्लाउज परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिखने वाली हैं। ये सादा लुक खूब डिजाइनर लगेगा।
Image credits: mira/instagram
Hindi
डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज
अपने फुगर को कर्वी दिखाने के लिए आप इस तरह के ब्राड स्ट्रैप वाले डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप गजब की दिखने वाली हैं।
Image credits: mira/instagram
Hindi
डीपनेक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
फिगर को सुडैल दिखाने और चौड़े कंधो को छुपाने के लिए ऐसे डीपनेक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बहुत ही अच्छे दिखते हैं। इसे आप लहंगे और साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट स्टाइल शिमरी ब्लाउज
मीरा राजपूत का ये डिजाइनर ब्रालेट स्टाइल शिमरी ब्लाउज दिल जीत लेने वाला है। इस तरह के पैटर्न से आपके सस्ते आउटफिट भी जानदार दिखने लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
स्ट्राइप पैटर्न में सीक्विन ब्रालेट ब्लाउज काफी यूनिक है। इसके साथ आपकी सस्ती साड़ी भी डिजाइनर लगने लगेगी।
Image credits: mira/instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज में आपके कंधों का पोस्चर काफी अच्छा लगता है। इससे आपकी बॉडी शेप बिल्कुल परफेक्ट नजर आएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
मीरा का ये राउंड नेक ब्लाउज बेस्ट है। ब्रॉड शोल्डर वाला ये ब्लाउज मिरर वर्क के साथ आ जाएगा। इसे पहनने के बाद आप धांसू दिखने वाली हैं।