Hindi

Hansika Motwani की तरह करेंगी शाइन,जब चुनेंगी 8 ब्लाउज संग शिमरी साड़ी

Hindi

रेड जालीदार साड़ी

रेड कलर की जालीदार साड़ी के साथ हंसिका ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की शिमरी साड़ी को आप इस वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क गोल्डन साड़ी

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज के साथ हंसिका ने सीक्वेंस वर्क से सजे गोल्डन साड़ी को कैरी किया है। कॉकटेल पार्टी से लेकर वेडिंग सेरेमनी तक आप इस तरह की साड़ी पहनकर दिल चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू साड़ी विद हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप इस तरह की प्लेन साड़ी जिसके पल्लू पर खूबसूरत वर्क किया गया है पहनेंगी तो एक अलग ही आत्मविश्वास खुद में पाएंगी।  इस तरह की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का चलन साल 2024 में भी जारी है। लाइट और डार्क पिंक सीक्वेंस साड़ी में हंसिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी विद शिमरी ब्लाउज

फ्लोरल प्रिटेंड पिच कलर की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक गोल्डन शिमरी साड़ी पहनकर हंसिका एलिगेंट लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी को अगर हैवी लुक देना है तो इस तरह का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज विद डार्क ब्लू साड़ी

डार्क ब्लू साड़ी के साथ आप वी-नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप अपने लुक को इन्हेंस करने के लिए चोकर और ग्लॉसी मेकअप चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज विद ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी यंग गर्ल पर बहुत ही सुंदर लगते हैं। आप हंसिका की तरह ब्लाउज और साड़ी रिक्रिएट करके ऑफिस की पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

Image credits: Instagram

प्री वेडिंग-2.0 में सोन परी लगी राधिका मर्चेंट, सासू मां ने लूटी महफिल

करोड़ों की मालकिन किरण खेर पहनती हैं सिंपल और सादा सूट

हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sharvari Wagh के ये 8 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

पिया का जिया जाएगा धड़क, कॉलर वाले 8 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन करें COPY