लाल रंग प्यार का रंग होता है। ऐसे में अपने पिया को इंप्रेस करने के लिए आप रेड कलर की प्लेन साड़ी पर जिप वाला कॉलर नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।
लाल रंग की सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें। जिसमें फुल बेल स्लीव्स में रफल्स डिजाइन दी हुई है और सामने एक कट डिजाइन दिया है।
दीपिका पादुकोण की तरह आप व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर व्हाइट कलर का ही कॉलर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें हाफ स्लीव्स दी हुई है और उसके साथ उन्होंने बहुत सिंपल लुक अपनाया है।
ब्लैक कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर आप कंट्रास्ट में रेड कलर का क्रिस क्रॉस पैटर्न का कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें फ्रंट में एक डायमंड कट भी दिया हुआ है।
सिंपल सी कॉटन साड़ी के ऊपर अगर आप खूबसूरत और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो राउंड नेक बनवाकर कॉलर डिजाइन दें और ट्रांसपेरेंट टिशू की पफ स्लीव्स लगवाएं।
कॉटन की साड़ी पर आप कॉटन फैब्रिक का ही कंट्रास्ट में शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं। यह लुक टीचर और ऑफिस गोइंग वूमेन पर बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।
हस्बैंड के साथ आप किसी फॉर्मल पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरीके का सीक्वेंस कॉलर स्टाइल हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसे आप कंट्रास्ट में या सेम कलर की साड़ी पर भी पेयर कर सकती हैं।