Hindi

पिया का जिया जाएगा धड़क, कॉलर वाले 8 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन करें COPY

Hindi

फुल स्लीव कॉलर ब्लाउज डिजाइन

लाल रंग प्यार का रंग होता है। ऐसे में अपने पिया को इंप्रेस करने के लिए आप रेड कलर की प्लेन साड़ी पर जिप वाला कॉलर नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर ब्लाउज डिजाइन

लाल रंग की सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें। जिसमें फुल बेल स्लीव्स में रफल्स डिजाइन दी हुई है और सामने एक कट डिजाइन दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

दीपिका पादुकोण की तरह आप व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर व्हाइट कलर का ही कॉलर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें हाफ स्लीव्स दी हुई है और उसके साथ उन्होंने बहुत सिंपल लुक अपनाया है।

Image credits: facebook
Hindi

क्रिस क्रॉस कॉलर नेक ब्लाउज

ब्लैक कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर आप कंट्रास्ट में रेड कलर का क्रिस क्रॉस पैटर्न का कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें फ्रंट में एक डायमंड कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स कॉलर ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सी कॉटन साड़ी के ऊपर अगर आप खूबसूरत और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो राउंड नेक बनवाकर कॉलर डिजाइन दें और ट्रांसपेरेंट टिशू की पफ स्लीव्स लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन क्रॉप शर्ट स्टाइल ब्लाउज

कॉटन की साड़ी पर आप कॉटन फैब्रिक का ही कंट्रास्ट में शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं। यह लुक टीचर और ऑफिस गोइंग वूमेन पर बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस कॉलर स्टाइल ब्लाउज

हस्बैंड के साथ आप किसी फॉर्मल पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरीके का सीक्वेंस कॉलर स्टाइल हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसे आप कंट्रास्ट में या सेम कलर की साड़ी पर भी पेयर कर सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest