कम हाइट की लड़कियां अगर इस तरह की ब्लैक साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहनती हैं तो उनकी हाइट लंबी दिखेगी। साड़ी के पल्लू को आपको कुछ इस तरह स्टाइल करना होगा।
Image credits: iNstagram
Hindi
फ्लोरल प्रिटेंड पिंक साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ आप फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। साड़ी को स्टाइल करते वक्त पल्लू को ओपन करना होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
लाइट ग्रीन कलर का बनारसी साड़ी काफी सुंदर लगता है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ प्लेट डालकर पल्लू लिया गया है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta- devoleena
Hindi
लिनेन साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
साड़ी में अगर सेक्सी लगना है तो फिर देवोलीना भट्टाचार्जी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने पतले प्लेटेड पल्लू लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
तसर सिल्क साड़ी
गोल्डन कलर के तसर सिल्क साड़ी के साथ देवोलीना ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। सोने का हार और झुमका उनके साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। आप भी इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram / devoleena
Hindi
गुलाबी जॉर्जेट साड़ी
पिंक जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। वहीं पल्लू पर भी हैवी डिजाइन बनाया गया है। आप भी इस तरह के साड़ी को पर्व त्योहार के लिए अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो मेखला चादर साड़ी
देवोलीना भगवा रंग की मेखला चादर साड़ी पहन रखी है। साड़ी के बॉर्डर और बीच-बीचे में धागे के सुंदर काम किया गया है। ब्लाउज पर भी असम की संस्कृति को दिखाया गया है।