Hindi

Ex करेगा फॉलो, जब सेक्सी ब्लाउज पर पहनेंगी दिशा पटानी सी 8 साड़ी

Hindi

सैटिन साड़ी विथ बस्टियर ब्लाउज

दिशा पटानी की तरह आप लाइट ऑरेंज शेड में सैटिन सिल्क साड़ी कैरी करें, जिसमें बिल्कुल पतली सी लेस दी है और उसके साथ सिल्वर कलर का स्टोन वर्क किया हुआ बस्टियर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

ग्रीन साड़ी विथ स्ट्रैपी ब्लाउज

सैटिन सिल्क में आप दिशा पटानी की तरह एमराल्ड ग्रीन कलर की साड़ी पहने, जिसमें बिल्कुल पतला सा गोल्डन बॉर्डर दिया है। उस पर ग्रीन कलर का ही पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज विथ सीक्वेंस साड़ी

दिशा पटानी की तरह अगर आप एकदम सेक्सी लुक चाहती हैं और अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट करना चाहती हैं, तो सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ सिल्वर कलर का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

ट्रांसपेरेंट पिंक साड़ी

दिशा की तरह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को रिझाने के लिए आप पिंक कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर कलर का डीप नेक पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

रेड फ्रिल साड़ी विथ हैवी ब्लाउज

प्लेन रेड कलर की फ्रिल वाली प्री ड्रेप साड़ी के साथ आप इस तरीके का गोल्डन वर्क किया हुआ रेड कलर का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पेयर कर सेक्सी लगें।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी विथ फुल स्लीव्स ब्लाउज

दिशा पटानी की तरह आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन में इस तरह की व्हाइट कलर की नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए बंद गले वाला फुल स्लीव्स हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram@Dishapatani
Hindi

नेट साड़ी के साथ पहनें बस्टियर ब्लाउज

दिशा की तरह सेक्सी लुक के लिए आप न्यूड शेड में सेल्फ प्रिंट वाली नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ ट्यूब स्टाइल बस्टियर ब्लाउज पहने और ऊपर से ट्रांसपेरेंट स्लीव्स अटैच करवाएं।

Image credits: Instagram@Dishapatani

आंटी भी सादगी देख करेंगी तारीफ, Priya Bhavani सी चुनें 10 साड़ी

पार्टी में जाम छोड़ यार की होगी नजर आप पर, पहनें दिशा पटानी सी 8 ड्रेस

Heavy Breast के लिए चाहिए फिट स्पोर्ट ब्रा? Disha Patani से लें 7 Idea

Kirron Kher का नहीं कोई सानी, 70 पार भी पहनती हैं ऐसी महंगी साड़ियां