दिशा पटानी 13 जून को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस का फैशन सेंस लाजवाब है। साड़ी हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस सब में कमाल लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट शिमरी ड्रेस
लाइट ब्लू कलर के शॉर्ट शिमरी ड्रेस में वो बोल्ड लुक दे रही हैं। ड्रेस पर खूबसूरत रेडकलर का प्रिंट दिया गया है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह का ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram /dishapatani
Hindi
ब्लैक शिमरी साइड कट ड्रेस
रेड कलर की लिपस्टिक के साथ साइड कट ब्लैक शिमरी ड्रेस में दिशा कयामत बरपा रही हैं।अगर आप बीएफ के संग इस तरह के आउटफिट पहनकर पार्टी में जाती हैं तो उसकी नजर सिर्फ आप पर ही बनी रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड लॉन्ग ड्रेस
रेड कलर के लॉन्ग ड्रेस काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस तरह के फ्यूजन ड्रेस को आप दोस्तों की महफिल में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram /Dishapatani
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्कर्ट
अगर दोस्त ने बोल्ड पार्टी थीम रखा है तो फिर आप दिशा के इस लुक को चुरा सकती हैं। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने स्लिट कट स्कर्ट पहना है। आप इसके ऊपर से एक लॉन्ग जैकेट डाल सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कट आउट ड्रेस
दिशा का यह ड्रेस काफी बोल्ड है। अगर आप उस माहौल से आती हैं जहां इस तरह के ड्रेस को कैरी किया जा सकता है। तो फिर आप व्हाइट कलर के इस कट आउट ड्रेस को कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्यूब टॉप विद जींस
अगर आप बीएफ के साथ डिस्को या फिर कॉकटेल पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तो फिर इस तरह के ड्रेस को भी चुन सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए इसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस क्रॉप टॉप विद शॉर्ट स्कर्ट
दिशा पाटनी सीक्वेंस क्रॉप टॉप विद शॉर्ट स्कर्ट भी में कमाल की लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट को भी आप रिक्रिएट कर सकती हैं। यकीन मानिए महफिल में सबकी नजर आप पर ही होगी।