पटोला साड़ी एक पारंपरिक साड़ी है जो पाटन और राजकोट जैसे गुजराती शहरों में बुनी जाती है। इस डुअल शेड वाली साड़ी में किरण कमाल की लग रही हैं।
यह साड़ी एक हाथ से बुनी सिल्क साड़ी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका ब्रॉड बॉर्डर है जो कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और बेहद एलीगेंट दिखता है।
जरी के काम, खूबसूरत डिजाइन और सिंपल बुनाई के लिए जानी जाने वालीं हैंडलूम सिल्क साड़ियां बहुत ही क्लासिक लगती हैं। इस तरह की साड़ियां लेना हर औरत की फर्स्ट चॉइस में से एक होता है।
किरण की ये शानदार कांजीवरम साड़ी सिल्क से बनी है और इसके बॉर्डर पर कंट्रास्ट कलर का यूज किया गया है। साथ ही एंड गोल्डन जरी इस साड़ी को बेहद सुंदर बना रही है।
किरण की इस ग्रे कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का फ्लोरल प्रिंट बना है जिससे इसकी खूबसूरती काफी बढ़ गई है। किरण खेर ने इस ग्रे कलर की साड़ी के साथ कुंदन की ज्वेलरी पहनी हुई है।
शहतूत सिल्क से बनने वाली ये पैठणी साड़ी महाराष्ट्र की सबसे समृद्ध साड़ियों में से एक मानी जाती है। यह कला 2000 साल से भी अधिक पुरानी है, जिसकी वजह से ये काफी महंगी होती है।
ऐसी लाइट प्रिंट में आने वाली सिल्क साड़ियां काफी महंगी होती हैं। इसे आप किसी भी शादी पार्टी में पहनकर पूरी लाइमलाइट लूट सकती हैं। किरण ने इसे हैवी जूलरी पहनकर क्लासी बनाया है।
आजकल इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ियों का ट्रेंड फिर से लौट रहा है। हर औरत के कलेक्शन में एक ऐसी साड़ी जरूर होनी चाहिए। इसके पर्ल जूलरी के साथ पेयर करें।
पोल्का प्रिंट वाली हैंडलूम साड़ियां एलिगेंट चॉइस के लिए जानी जाती हैं। इसमें आप पेस्टल कलर को ही सिलेक्टेड ऑप्शन में रखें। साथ में टैंपल जूलरी को वियर कर लुक इंहेंस करें।