Hindi

Kirron Kher का नहीं कोई सानी, 70 पार भी पहनती हैं ऐसी महंगी साड़ियां

Hindi

डुअल कलर पटोला साड़ी

पटोला साड़ी एक पारंपरिक साड़ी है जो पाटन और राजकोट जैसे गुजराती शहरों में बुनी जाती है। इस डुअल शेड वाली साड़ी में किरण कमाल की लग रही हैं।

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

बॉर्डर डिटेलिंग चैक सिल्क

यह साड़ी एक हाथ से बुनी सिल्क साड़ी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका ब्रॉड बॉर्डर है जो कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और बेहद एलीगेंट दिखता है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

गोल्डन हैंडलूम सिल्क साड़ी

जरी के काम, खूबसूरत डिजाइन और सिंपल बुनाई के लिए जानी जाने वालीं हैंडलूम सिल्क साड़ियां बहुत ही क्लासिक लगती हैं। इस तरह की साड़ियां लेना हर औरत की फर्स्ट चॉइस में से एक होता है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

किरण की ये शानदार कांजीवरम साड़ी सिल्क से बनी है और इसके बॉर्डर पर कंट्रास्ट कलर का यूज किया गया है। साथ ही एंड गोल्डन जरी इस साड़ी को बेहद सुंदर बना रही है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर ग्रे साड़ी

किरण की इस ग्रे कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का फ्लोरल प्रिंट बना है जिससे इसकी खूबसूरती काफी बढ़ गई है। किरण खेर ने इस ग्रे कलर की साड़ी के साथ कुंदन की ज्वेलरी पहनी हुई है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

पैठणी साड़ी डिजाइन

शहतूत सिल्क से बनने वाली ये पैठणी साड़ी महाराष्ट्र की सबसे समृद्ध साड़ियों में से एक मानी जाती है। यह कला 2000 साल से भी अधिक पुरानी है, जिसकी वजह से ये काफी महंगी होती है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

गोल्डन प्रिंट सिल्क साड़ी

ऐसी लाइट प्रिंट में आने वाली सिल्क साड़ियां काफी महंगी होती हैं। इसे आप किसी भी शादी पार्टी में पहनकर पूरी लाइमलाइट लूट सकती हैं। किरण ने इसे हैवी जूलरी पहनकर क्लासी बनाया है।

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

आजकल इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ियों का ट्रेंड फिर से लौट रहा है। हर औरत के कलेक्शन में एक ऐसी साड़ी जरूर होनी चाहिए। इसके पर्ल जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट हैंडलूम साड़ी

पोल्का प्रिंट वाली हैंडलूम साड़ियां एलिगेंट चॉइस के लिए जानी जाती हैं। इसमें आप पेस्टल कलर को ही सिलेक्टेड ऑप्शन में रखें। साथ में टैंपल जूलरी को वियर कर लुक इंहेंस करें। 

Image Credits: Kirron Kher/instagram