Hindi

Ganga dussehra पर लगेंगी गंगा मां सी पवित्र, जब पहनेंगी 8 सफेद साड़ी

Hindi

प्लेन व्हाइट साड़ी विथ कंट्रास्ट ब्लाउज

साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा की तरह एकदम सिंपल लुक ट्राई करने के लिए प्लेन व्हाइट साड़ी पहने और उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनकर एकदम सोबर लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड रेड बॉर्डर साड़ी

पूजा पाठ के दौरान आप इस तरह की गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल व्हाइट साड़ी डिजाइन

आलिया भट्ट की तरह गंगा दशहरा पर एकदम स्वीट और सोबर लुक के लिए आप सिंपल बॉर्डर वाली प्लेन व्हाइट साड़ी कैरी करें। उसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहने और बालों में जूड़ा बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और गोल्डन सिल्क साड़ी

साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी की तरह एकदम प्यारी गुड़िया की तरह लगने के लिए आप व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित का लुक करें कॉपी

गंगा दशहरा पर आप गंगा मां सी पवित्र और सुंदर दिखने के लिए माधुरी दीक्षित की तरह व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी पहने, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया है और गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

गंगा दशहरा के मौके पर हल्की-फुल्की और स्टाइलिश साड़ी पहनने के लिए आप व्हाइट कलर की नेट की फ्रिल वाली साड़ी कैरी करें। इस पर स्लीवलेस ब्लाउज पहने और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट एंड गोल्ड साड़ी

अगर आप पूजा में व्हाइट कलर पहनना अवॉइड करती हैं, तो आप ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन जरी वर्क की हुई साड़ी पहनें। इसके साथ बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें। 

Image credits: Instagram

चूहों ने कुतरी कार्तिक की कार, करोड़ों का लगा चूना, कैसे बचाएं गाड़ी?

Eid Al Adha पर अम्मी लगेंगी 30 की हसीना, पहनें श्वेता तिवारी सी 8 सूट

Aishwarya Arjun से चुनें सादा 7 ब्लाउज, ससुराल में सास भी लेगी बलाएं

Father's day पर पापा को ले जाएं ये 7 तीर्थ स्थल, देंगे खूब आशीर्वाद