हैवी थ्रेड वर्क ब्लाउज में आप कमाल लगेंगी। आपके इस स्टाइल को देखकर हर कोई फैन हो जाए। इस स्टाइल को आप किसी भी सादा सादी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
फ्रिंज स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
रॉयल लुक के लिए ये ब्लाउज बेस्ट है। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी। इस तरह के फ्रिंज स्टाइल ब्लाउज डिजाइन आप लहंया या स्कर्ट सबपर पहन सकती हैं।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
सेमी स्लीव कप ब्लाउज
विंटर वेडिंग के लिए इस तरह का सेमी स्लीव कप ब्लाउज परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिखेंगी। साथ ही साड़ी लुक शानदार लगेगा।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन
अगर आप भी हुस्न परी दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का सिल्क फैब्रिक वाला पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन करवाएं। ये आपकी किसी भी साड़ी में चार चांद लगाने का काम करेगा।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
राउंड नेक प्रिंटेड ब्लाउज
कुछ अलग और नया पहनना है, तो सादा साड़ी के लिए आप इस तरह का लूज स्लीव वाला राउंड नेक प्रिंटेड ब्लाउज बनवा लें। इसे आपको अपने वॉडरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज
शिमर फैब्रिक में या फिर आप कॉटन ब्लेंड में ऐसा पोल्का प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर सस्ती साड़ी में जान डाल सकती हैं।
Image credits: Aishwarya Arjun/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
इस तरह के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इसमें आपको फिगर उभरकर आएगा। साथ ही इसमें आप डीप नेकलाइन भी करवा सकती हैं।