Hindi

पस भरे एक्ने और पिंपल से छुटकारा दिला देंगी किचन की ये 7 चीजें

Hindi

शहद

शहर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते है, जो एक्ने की लालिमा और सूजन को कम करता है। शहद को डायरेक्ट 15-20 मिनट तक मुंहासों पर लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्दी

एक चम्मच हल्दी पाउडर में कुछ बूंदें पानी या शहद की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पिंपल्स पर 15 मिनट के लिए लगाएं। ये पिंपल्स को बढ़ने से रोकता है और इसकी लालिमा और सूजन को कम करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट और ठंडा रखने का काम करता है। इसके लिए एक पत्ते से ताजा एलोवेरा जेल निकालें। जेल को सीधे अपनी स्किन पर लगाएं और धोने से पहले 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो सीबम प्रोडक्शन को कम कर देता है। ठंडी ग्रीन टी को इफेक्टेड  एरिया पर लगाने के लिए कॉटन बॉल का उपयोग करें।

Image credits: Freepik
Hindi

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। सेब के सिरके को 1:3 के अनुपात में पानी के साथ पतला करें। कॉटन बॉल से स्किन पर 10-20 मिनट के लिए लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

ओटमील

ओटमील त्वचा को आराम देता है और एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है। आप ओट्स को पकाएं और इसे ठंडा होने दें। ओटमील को अपने चेहरे पर लगाएं और गर्म पानी से 20 मिनट बाद धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस

नींबू का रस चेहरे के तेल और सूजन को कम करने में मदद करता है। ताजे नींबू के रस को 1:1 के अनुपात में पानी में घोलें। इस मिश्रण को कॉटन बॉल से प्रभावित जगह पर लगाएं, फिर धो लें। 

Image credits: Freepik

मानसून में खिलेंगे गुच्छे के गुच्छे, गार्डन में इससाल लगाएं ये 7 Plant

मुंह दिखाई में पहने 8 बनारसी ब्लाउज, देखने वाले कहेंगे चौदहवीं का चांद

चकोर बन देखेंगे पिया, जब लहंगे के साथ चुनेंगी ये 7 तरह के ब्लाउज

आपा जान के पीछे लग जाएंगी बहनें, जब ईद पर पहनेंगी दीपिका से झुमके