Hindi

मुंह दिखाई में पहने 8 बनारसी ब्लाउज, देखने वाले कहेंगे चौदहवीं का चांद

Hindi

पफ स्लीव्स बनारसी ब्लाउज

मुंह दिखाई में नई नवेली दुल्हन इस तरह की फिरोजी और ऑरेंज कलर की साड़ी पर ऑरेंज कलर का गोल्डन वर्क किया हुआ पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करके एकदम खूबसूरत हूर की परी दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट बनारसी ब्लाउज

ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पर आप मेहरून कलर का गोल्डन जरी वर्क किया हुआ इस तरीके का प्रिंसेस कट बनारसी ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ग्रीन कलर की पाइपिंग भी लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस बनारसी ब्लाउज

दुल्हन पर डार्क पिंक कलर का गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जिसमें फ्रंट में वी नेक दिया है और बैक में डीप स्क्वेयर नेक देकर पीछे एक स्ट्रैप लगी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट स्टाइल बनारसी ब्लाउज

इस तरह की गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी के ऊपर आप हॉल्टर नेक प्लेन ब्लाउज पहनें और उसके साथ जैकेट स्टाइल का फुल स्लीव्स बनारसी पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉर्डर स्टाइल बनारसी ब्लाउज

दुल्हन की मुंह दिखाई में इस तरह का ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें ब्लैक कलर का वी नेक ब्लाउज पहना है और इसमें नेकलाइन पर और स्लीव्स पर गोल्डन चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक पफ स्लीव्स बनारसी ब्लाउज

प्लेन बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पर अगर आप एकदम ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो गोल गले का ब्लाउज बनवाएं। इसे पफ स्लीव्स बनाएं और पीछे से इसमें डोरी डिजाइन डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल साड़ी विथ बनारसी ब्लाउज

इस तरह की हैवी पर्पल कलर की बनारसी साड़ी के साथ आप सिंपल सा बूटी डिजाइन वाला डीप नेक बनारसी ब्लाउज पहनें। इसमें स्लीव्स पर बॉर्डर लगवाएं और हैवी ज्वेलरी और कमरबंद पहनें। 

Image credits: Pinterest

चकोर बन देखेंगे पिया, जब लहंगे के साथ चुनेंगी ये 7 तरह के ब्लाउज

आपा जान के पीछे लग जाएंगी बहनें, जब ईद पर पहनेंगी दीपिका से झुमके

ब्रेस्ट को देंगे राउंड शेप, जब पहनेंगी Disha Patani के 9 Bold ब्लाउज

Eid पर 1k की साड़ी संग चुनें 7 डोरी ब्लाउज, अदा पर कई होंगे फिदा