सिल्वर ग्रे लहंगा के साथ आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ट्यूब ब्लाउज के साथ हैवी नेकलेस पहनें। इस तरह के ब्लाउज- लहंगा के साथ लॉन्ग जैकेट का ट्विस्ट दे सकती हैं।
पिंक कलर के लहंगे के साथ वाइल्ड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लाउज भी अपनी सगाई के लिए बनवा सकती हैं।
दीदी या फिर दोस्त की शादी में शामिल होने जा रही हैं तो इस तरह का लहंगा चुन सकीत हैं। राउंड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज का स्लीव्स भी फुल करा सकती हैं।
गोल्डन कलर का लहंगा बहुत ही एलिगेंट लुक देता है। इसके साथ हाफ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अदाएं बिखर सकती हैं।
राउंड नेक से सजे फुल स्लीव्स ब्लाउज लहंगे के साथ काफी सुंदर लग रहा है। ठंड में शादी होने जा रही है तो होने वाली दुल्हनिया इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।
ब्रालेट स्टाइल में बने स्लीव्सलेस ब्लाउज के नीचे पर्ल का लटकन लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। सिंपल लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।
हैवी सीक्वेंस वर्क से सजे वाइल्ड नेक ब्लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं। बशर्ते की आप इसे पहनने में कंफर्टेबल हो। साड़ी के साथ भी यह ब्लाउज जचेगा।