Hindi

चकोर बन देखेंगे पिया, जब लहंगे के साथ चुनेंगी ये 7 तरह के ब्लाउज

Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर ग्रे लहंगा के साथ आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ट्यूब  ब्लाउज के साथ हैवी नेकलेस पहनें। इस तरह के ब्लाउज- लहंगा के साथ लॉन्ग जैकेट का ट्विस्ट दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक कलर के लहंगे के साथ वाइल्ड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लाउज भी अपनी सगाई के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन

दीदी या फिर दोस्त की शादी में शामिल होने जा रही हैं तो इस तरह का लहंगा चुन सकीत हैं। राउंड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज का स्लीव्स भी फुल करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन कलर का लहंगा बहुत ही एलिगेंट लुक देता है। इसके साथ हाफ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अदाएं बिखर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

राउंड नेक से सजे फुल स्लीव्स  ब्लाउज लहंगे के साथ काफी सुंदर लग रहा है। ठंड में शादी होने जा रही है तो होने वाली दुल्हनिया इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लटनक ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल में बने स्लीव्सलेस ब्लाउज के नीचे पर्ल का लटकन लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। सिंपल लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज

हैवी सीक्वेंस वर्क से सजे वाइल्ड नेक ब्लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं। बशर्ते की आप इसे पहनने में कंफर्टेबल हो। साड़ी के साथ भी यह ब्लाउज जचेगा।

Image credits: Instagram

आपा जान के पीछे लग जाएंगी बहनें, जब ईद पर पहनेंगी दीपिका से झुमके

ब्रेस्ट को देंगे राउंड शेप, जब पहनेंगी Disha Patani के 9 Bold ब्लाउज

Eid पर 1k की साड़ी संग चुनें 7 डोरी ब्लाउज, अदा पर कई होंगे फिदा

ऑफ शोल्डर ब्लाउज का है जमाना, 1000 में खरीद लें 7 रेडीमेड Blouse