Hindi

ब्रेस्ट को देंगे राउंड शेप, जब पहनेंगी Disha Patani के 9 Bold ब्लाउज

Hindi

दिशा के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

परफेक्ट फिगर रखने वाली दिशा पाटनी काफी बोल्ड ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। सिंपल साड़ी पर अगर उनके ब्लाउज को रिक्रिएट करती हैं तो फिर लोग देखते रह जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

शिमरी साड़ी के साथ दिशा ने ट्यूब ब्लाउज पहना है। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करने में काफी मुश्किल होती है। इसे सही जगह पर प्लेस करने के लिए ट्रांसपेरेंट टेप का इस्तेमाल करना होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज का नेकलाइन कापी डीप रखा गया है। ब्लाउज के नीचे पर्ल का लटकन दिया गया है। बोल्ड लुक पाना है तो इस तरह का ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ काफी सुंदर लगता है। ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन से अलग इसे डिजाइनर बनाते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बिकिनी स्टाइल ब्लाउज

दिशा का ब्लाउज सबसे अलग होता है। वो इसमें बिकिनी स्टाइल डलवाना नहीं भूलती हैं। जैसे कि इस ब्लाउज को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं।इस तरह के ब्लाउज में सिर्फ ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट राउंड नेक ब्लाउज

ब्राउन कलर की साड़ी के साथ दिशा डीप राउंड नेक ब्लाउज पहन रखा है जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। सेंसुअल लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

दिशा पटानी बोल्ड लुक से इतर भी ब्लाउज पहनती है। जिसमें से एक डिजाइन ये हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन में उनका पूरा ब्रेस्ट एरिया कवर है। वहीं पतले बाजू को वो फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

दिशा का संस्कारी ब्लाउज लुक

साड़ी के साथ दिशा ने फुल स्लीव्स राउंडनेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर जरी का खूबसूरत काम किया गया है। शादी के बाद आप इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

Eid पर 1k की साड़ी संग चुनें 7 डोरी ब्लाउज, अदा पर कई होंगे फिदा

ऑफ शोल्डर ब्लाउज का है जमाना, 1000 में खरीद लें 7 रेडीमेड Blouse

Eid पर लगेंगी बिल्कुल नूर, 5 मुस्लिम हूर की तरह खरीदें 10 सूट Designs

लाल रंग के 7 सूट में दिल लेंगी लूट, मात्र 1000रुपए के बजट में सिलवाएं