इस तरह का फ्लोरल शरारा सूट ईद के मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इस तरह के सूट में कुर्ती को शॉर्ट करें और स्लीव थोड़ी लंबी रखें। रॉयल लुक पाने के लिए आप हील्स पहन सकती हैं।
इस तरह का जरी वर्क पटियाला सूट आपको लीक से हटकर हैवी लुक देगा। लेकिन कम बजट के लिए आप जरी की जगह गोट वर्क चुनेंगे तो सस्ता पड़ेगा। ऐसा सूट आपको 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा।
किसी भी फेस्टिवल या एथनिक पार्टी की जान बनना है तो ऐसा नायरा कट चूड़ीदार सूट चुनें। आप इस सूट के साथ ज्वेलरी में सिल्वर झुमके और सिल्वर चूड़ी भी वियर कर सकती हैं।
किसी पुरानी हैवी एंब्रायडरी साड़ी को आप इस तरह के सूट के लिए यूज कर सकती हैं। ये एक सेमी फ्रॉक सूट है जिसे आप किसी खास की शादी या घर के फंक्शन में शान से वियर कर सकेंगी।
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों से इस तरह के बनारसी स्टाइल शरारा सेट खरीद सकती हैं। ये आपको को-आर्डो स्टाइल में मिल जाएंगे, ऊपर से मैचिंग में दुपट्टा पेयर करना होगा।
किसी पुरानी चिकनकारी या थ्रेड वर्क वाली साड़ी को फुल यूज करते हुए ऐसा घेरदार पाकिस्तानी स्टाइल का फ्लोरलेंथ सूट बनवाएं। ये आपको हर ओकेजन में काफी स्टाइलिश लुक देंगे।
करिश्मा का ये प्रिंटेड गरारा सेट बहुत कमाल का लग रहा है। इसे आप ऑर्गेंजा फैब्रिक से कस्टमाइज कर सकती हैं। कुर्ती को शॉर्ट और गरारा में खूब सारा घेर रखना ना भूलें।
सादा-सिंपल लुक पसंद करती हैं तो ऐश्वर्या की तरह लाल कलर का स्ट्रैट लॉन्ग सूट बनवाएं। इसे लंबा रखें और हैवी लुक के लिए ऊपर से आउटर एरिया पर लेस लगा सकती हैं।