Other Lifestyle

Katrina की छोटी बहन से पहनें सेसी ब्लाउज, ब्रेकअप बाद भी लौट आएगा BF

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑर्गेंजा या फिर जॉर्जेट फैब्रिक में आप इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इसे आप लहंगा की नहीं साड़ी के साथ भी बोल्ड लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

हाफ स्लीव डीप हार्ट ब्लाउज

हाफ स्लीव में इस तरह के डीप हार्ट बस्टियर ब्लाउज हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं। इसे पहनने के बाद आप सबसे हटके और क्लासी दिखने वाली हैं।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट में नूडल्ड स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक और स्टाइलिश लगते हैं। अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो ब्लाउज का ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

फ्रिल स्लीव प्लंजिंग ब्लाउज

कुछ सोबर में डिजाइन खोज रही हैं तो इसाबेल का ये ब्लाउज सबसे सही रहेगी। इसे उन्होंने फ्रिल स्लीव में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बनवाया है। जो कि कमाल लग रहा है।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

बस्टिरियर ब्लाउज डिजाइन

बस्टिरियर ब्लाउज डिजाइन देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं। इसे आप अपने लहंगे या किसी डिजाइनर आउटफिट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

डीप-U नेकलाइन ब्लाउज

बस्टिरियर के अलावा आजकल ऐसे डीप-U नेकलाइन ब्लाउज भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसे आप साड़ी के साथ पेयर करके बहुत ही कूल लगेंगी।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज का ये डिजाइन सिंपल और कूल है। इसे आप श्रग और शरारा के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इसे पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram

वीनेक डिजाइनर ब्लाउज

वीनेक डिजाइनर ब्लाउज काफी क्लासी लुक देता है। इसे आप इसाबेल की तरह ट्रांसपैरेंट स्टाइल में बनवाएं। पहनने के बाद आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Isabelle Kaif/instagram