अनन्या पांडे का घर का इंटीरियर गौरी खान ने डिजाइन किया है। बेहद ही करीने से घर को खूबसूरत बनाया गया है जिसमें अनन्या की पर्सनालिटी झलकती है।आप भी इस डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनन्या ने लिविंग और डाइनिंग रूम अलग बनाने की बजाय एक ही हॉल में रखा है। लिविंग एरिया के वॉल पर उन्होंने अपने हैंड से लिखे लगए लेटर का वॉल पेपर लगाया है जो काफी यूनिक आइडिया है।
अनन्या ने पीच कलर के वॉल पेपर के साथ लाइट ग्रे कलर का सोफा लगाकर लग्जरी लुक दिया है। वहीं झीनी सी कॉटन लगाकर रोशनी का पूरा ख्याल रखा है। सेंटर टेबल पर प्लांट जोड़ा है।
डाइनिंग टेबल के पीछे फुल लेंथ मिरर लगाया गया है। ऊपर झुमर डाला गया है। 4 सीटर राउंड टेबल को भी लाइट ब्राउन शेड दिया गया है। वहीं वॉल पेंट ऑफ व्हाइट है। विंडो पर चिक लगाया गया है।
अनन्या ने वन साइड में एक और एल शेप शोफा और स्मॉल टेबल रखकर कोजी कॉर्नर बनाया है। फोटो फ्रेम, पलैप खिड़की के साइड जोड़ा गया है।अगर आपका हॉल बड़ा है तो एक कॉर्नर कुछ ऐसा रख सकते हैं।
किचन की बात करें तो अनन्या ने मॉड्यूलर किचन में व्हाइट स्टोन मार्बल लगाया है। वहीं कबर्ड को लाइट ब्लू रखा है। बड़ी से व्हाइट फ्रेंम विंडो रखा है।
अनन्या ने वहीं डोर कबर्ड की बजाय ओपन कबर्ड रखा है। उन्होंने कहा कि वो अपने सारे क्लॉथ खुले में रखना चाहती थी ताकि वो जब चाहे कोई भी ड्रेस आसानी से चुनकर निकल सकें।