Hindi

अनन्या पांडे के घर से चुराएं इंटीरियर डिजाइन,बनाएं लग्जरी Living Room

Hindi

अनन्या का खूबसूरत घर

अनन्या पांडे का घर का इंटीरियर गौरी खान ने डिजाइन किया है। बेहद ही करीने से घर को खूबसूरत बनाया गया है जिसमें अनन्या की पर्सनालिटी झलकती है।आप भी इस डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

बड़े से हॉल में लिविंग और डाइनिंग को दिया स्पेस

अनन्या  ने लिविंग और डाइनिंग रूम अलग बनाने की बजाय एक ही हॉल में रखा है। लिविंग एरिया के वॉल पर उन्होंने अपने हैंड से लिखे लगए लेटर का वॉल पेपर लगाया है जो काफी यूनिक आइडिया है।

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

पीच कलर के वॉल पेपर के साथ लाइट ग्रे सोफा

अनन्या ने पीच कलर के वॉल पेपर के साथ लाइट ग्रे कलर का सोफा लगाकर लग्जरी लुक दिया है। वहीं झीनी सी कॉटन लगाकर रोशनी का पूरा ख्याल रखा है। सेंटर टेबल पर प्लांट जोड़ा है।

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

राउंड टेबल डाइनिंग विद मिरर

डाइनिंग टेबल के पीछे फुल लेंथ मिरर लगाया गया है। ऊपर झुमर डाला गया है। 4 सीटर राउंड टेबल को भी लाइट ब्राउन शेड दिया गया है। वहीं वॉल पेंट ऑफ व्हाइट है। विंडो पर चिक लगाया गया है।

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

कोजी कॉर्नर

अनन्या ने वन साइड में एक और एल शेप शोफा और स्मॉल टेबल रखकर कोजी कॉर्नर बनाया है। फोटो फ्रेम, पलैप खिड़की के साइड जोड़ा गया है।अगर आपका हॉल बड़ा है तो एक कॉर्नर कुछ ऐसा रख सकते हैं।

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

व्हाइट स्टोन स्लैब विद ब्लू कबर्ड

किचन की बात करें तो अनन्या ने मॉड्यूलर किचन में व्हाइट स्टोन मार्बल लगाया है। वहीं कबर्ड को लाइट ब्लू रखा है। बड़ी से व्हाइट फ्रेंम विंडो रखा है। 

Image credits: Instagram /ananyapanday
Hindi

ओपन कबर्ड

अनन्या ने वहीं डोर कबर्ड की बजाय ओपन कबर्ड रखा है। उन्होंने कहा कि वो अपने सारे क्लॉथ खुले में रखना चाहती थी ताकि वो जब चाहे कोई भी ड्रेस आसानी से चुनकर निकल सकें। 

Image Credits: Instagram /ananyapanday