Hindi

पड़ोसन में दिल पर गिरेगी बिजली, मोहल्ले में पहनें गौहर खान सी 7 साड़ी

Hindi

रेडी टू वियर आइवरी साड़ी

गौहर ने कुछ वक्त पहले ही ये आइवरी साड़ी पहनी थी। इसे खूबसूरत रेडी टू वियर साड़ी में हैवी वर्क वाला ब्लाउज है। वहीं पर्ल लटकन वाली डीटेलिंग पल्लू पर ऐड की गई है।

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

सादा पिंक साटन साड़ी

अगर आपको भी सिंपल और सोबर लुक पसंद है तो आप इस तरह की सादा साटन साड़ी चुन सकती हैं। इसे डिजाइनर लुक बनाने के लिए साथ में नीलेंथ वाला कोट वियर करें

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

हैव सीक्विन गोल्डन साड़ी

इस गोल्डन साड़ी और ट्रेडिशनल हेवी जैकेट में गौहर बिल्कुल अप्सरा लग रहा  हैं। गौहर के बोल्ड लिप्स इस लुक को और ग्लैम बना रहे हैं।

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

प्री-ड्रेप्ड रेड साड़ी

गौहर की ये सुर्ख लाल रंग की प्री-ड्रेप्ड साड़ी कमाल की लग रही  है। इसपर डीप वी नेकलाइन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट पार्टी आउटफिट है।

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

लाइट बॉर्डर वर्क प्लेन साड़ी

गौहर की ये लाइट बॉर्डर वर्क वाली प्लेन साड़ी शानदार है। ये एम्ब्रॉयडर्ड प्री-ड्रेप्ड साड़ी है जो किसी कॉकटेल फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

गौहर की ये ब्लैक प्रिंटेड शिफॉन साड़ी बहुत ही सिंपल और कैज़ुअल है। लेकिन गौहर ने अपनी अदाओं से इसमें ग्लैमर का तड़का लगाया है।

Image credits: Gauhar Khan/instagram
Hindi

रेडी टू वियर पर्पल साड़ी

शादी के बाद के कई ट्रेडिशनल लुक्स में से आप इस एक को चुन सकती हैं। ये गौहर का एक रेडी टू वियर साड़ी वाला खूबसूरत लुक है जिसपर हैवी वर्क वाला ब्लाउज अटैच है। 

Image credits: Gauhar Khan/instagram

असफलता कभी नहीं चिढ़ाएगी मुंह, अगर बच्चे बांध लेते हैं ये 5 बातें गांठ

36-38 ब्रेस्ट पर धांसू लगेंगे निक्की तंबोली के 8 ब्लाउज, कर लें COPY

हुस्न में लग जाएंगे चार-चांद, जब तृषा सी पहनेंगी 10 Sleeveless ब्लाउज

North East की ये जगहें जन्नत से नहीं कम, मानसून में 30K में घूमें