Hindi

36-38 ब्रेस्ट पर धांसू लगेंगे निक्की तंबोली के 8 ब्लाउज, कर लें COPY

Hindi

गोल्डन डीप नेक ब्लाउज

निक्की तंबोली जैसे आप बेज कलर की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ गोल्डन जरी वर्क किया हुआ डीप नेक ब्लाउज पहनें। जिसमें ब्रेस्ट के पास नेट लगा है और शोल्डर पर मोटे स्ट्रैप्स है।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

आप सिल्क की बॉर्डर वाली साड़ी के ऊपर अगर एकदम सेक्सी ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो मेहरून कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। जिसमें नेक और कमर के पास बॉर्डर डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

निक्की तंबोली का स्ट्रैपी ब्लाउज

बॉटल ग्रीन फ्रिल वाली साड़ी पर सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप निक्की तंबोली की तरह सीक्वेंस वर्क किया हुआ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें। जिसमें ब्रेस्ट के पास कट डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

बस्टियर ब्लाउज

ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ आप सेम मैटेरियल का डीप वी नेक बस्टियर ब्लाउज पहनकर एकदम सेक्सी और बोल्ड लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

लहंगे पर पहने निक्की सा ब्लाउज

कॉटन के लहंगे के ऊपर अगर आप डिफरेंट ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस रखवाएं और पीछे डोरियों का डिजाइन दें।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

पिंक सेल्फ प्रिंट ब्लाउज

अगर आपके पास कोई प्लेन पिंक कलर की साड़ी है, तो आप उसमें इस तरह की फ्रिल लगवाएं और ब्लाउज के लिए सेल्फ वर्क किया हुआ इस तरीके का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@nikki_tamboli
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

लहंगे पर सेक्सी और सिजलिंग लुक के लिए आप निक्की तंबोली की तरह पिंक और सिल्वर कलर का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें चेस्ट के पास से चुन्नी ड्रेपिंग डिजाइन दिया है। 

Image credits: Instagram@nikki_tamboli

हुस्न में लग जाएंगे चार-चांद, जब तृषा सी पहनेंगी 10 Sleeveless ब्लाउज

North East की ये जगहें जन्नत से नहीं कम, मानसून में 30K में घूमें

TV की इस संस्कारी बहू के 9 एथनिक ड्रेस है बवाल, देख झटपट कर लें कॉपी

शौहर बनेंगे आशिक मिजाज, EID पर गौहर खान से 7 डिजाइनर सूट पहन करें नाज