Hindi

TV की इस संस्कारी बहू के 9 एथनिक ड्रेस है बवाल, देख झटपट कर लें कॉपी

Hindi

11 जून को शमीन मन्नान का हैप्पी बर्थ डे

संस्कार धरोहर अपनों की सीरियल की अदाकारा शमीन मन्नान 11 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनके कुछ एथनिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

वी-नेक ब्लाउज विद ब्लैक साड़ी

प्रिटेंड वी-नेक ब्लाउज के साथ शमीन मन्नान ब्लैक साड़ी पहनी हैं। उनका यह पूरा लुक काफी सेंसुअल है। शादी के बाद पिया को रिझाने के लिए इस तरह से खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

घाघरा चोली

गरबा खेलने जाना है तो फिर  राम प्यारे सिर्फ हमारे सीरियल के इस अदाकारा के ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को कर्ल करें और गले में चोकर पहनें। 

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क सूट विद रेड दुपट्टा

व्हाइट कलर के थ्रेड वर्क सूट के साथ अदाकारा ने रेड दुपट्टा जोड़ा है जो काफी सुंदर लुक दे रहा है। ऑफिस या फिर शॉपिंग के लिए आप इस लुक को रिक्रिएट कर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

पिंक स्लीवलेस अनारकली सूट

पिंक कलर के स्लीवलेस सूट में शमीन मन्नान क्यूट लुक दे रही हैं। झुमका और खुले बालों से उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। दोस्त की पार्टी में आप कुछ इस तरह तैयार हो कर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

ग्रीन वेलवेट सूट

गोल्डन वर्क से सजे ग्रीन वेलवेट सूट सावन के महीने के लिए बेस्ट ड्रेस है। इस तरह का सूट आपको 1K-3K के बीच में आ जाएंगी। 

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

प्रिटेंड फ्लोर सूट

घर पर या ऑफिस में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के कॉटन के सूट को ट्राई कर सकती हैं। हाफ स्लीव्स सूट के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Instagram/iamshamin
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू सिल्क साड़ी पह रखी है। साड़ी पर गोल्डन प्रिंट इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है। आप अपनी मम्मी के लिए इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram/iamshamin

शौहर बनेंगे आशिक मिजाज, EID पर गौहर खान से 7 डिजाइनर सूट पहन करें नाज

हैवी ब्रेस्ट पर हॉट लगेंगे Digangana के 9 ब्लाउज, डोल जाएगा पति का दिल

Zaheer Iqbal सा हैंडसम भी करेगा प्रपोज, ईद पर पहनें सोनाक्षी से 10 सूट

नुसरत भरूचा के 8 Bustier Blouse देंगे सुडौल लुक, खिल उठेगा तन-बदन