Hindi

हैवी ब्रेस्ट पर हॉट लगेंगे Digangana के 9 ब्लाउज, डोल जाएगा पति का दिल

Hindi

राउंड नेकलाइन एंब्रायडरी ब्लाउज

किसी भी लहंगा पर अगर आप एलिंगेट ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो दिगांगना के इस डिजाइन से आइडिया लें। राउंड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज पर कमाल की एंब्रायडरी की गई है। 

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

बैलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर के लहंगा के साथ मैचिंग डिजाइनर फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। इसका खासियत बैलून स्लीव हैं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लुक देते हैं।

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव ब्लाउज

लवेंडर कलर के लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पेयर किया है। इस लुक में वह बहुत ही शानदार लग रही हैं और ब्लाउज की पफ स्लीव लुक में जान डाल रही हैं। 

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

लाल कलर की सादा साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज काफी ट्रेंडिंग में हैं।

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

ट्यूब नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह के ट्यूब नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस लुक में दिगांगना ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

सेमी स्लीव्स ब्लाउज

आइवरी लहंगा के साथ दिगांगना ने मैचिंग कलर का सेमी स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी सोबर लगते हैं। 

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट ऑफ शोल्डर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के लहंगा के साथ ट्रांसपैरेंट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है। जिसपर शानदर चिकनकारी वर्क किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से आप भी आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: digangana suryavanshi/instagram
Hindi

कट स्लीव ब्रालेट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने मस्टर्ड कलर के लहंगे के साथ कट स्लीव ब्रालेट ब्लाउज पेयर किया है। ब्लाउज पर हैवी वर्क डिटेलिंग इसे सुंदर बना रही है। इस तरह के पैटर्न आप भी बनवा सकती हैं।

Image credits: digangana suryavanshi/instagram

Zaheer Iqbal सा हैंडसम भी करेगा प्रपोज, ईद पर पहनें सोनाक्षी से 10 सूट

नुसरत भरूचा के 8 Bustier Blouse देंगे सुडौल लुक, खिल उठेगा तन-बदन

कुंवारी लड़कियों की होगी चट मंगनी पट शादी, पहनें Sonakshi सी 10 Saree

फुफी-खाला लेंगी बलैया, जब EID पर पहनेंगी आमना शरीफ सी 10 सलवार-सूट