Hindi

Zaheer Iqbal सा हैंडसम भी करेगा प्रपोज, ईद पर पहनें सोनाक्षी से 9 सूट

Hindi

ग्रीन गरारा सूट

अगर आपको ईद पार्टी में सूट पहनना है, तो इसके लिए आप सोनाक्षी जैसे ग्रीन गरारा सूट को वियर कर सकती हैं। जिस तरह के सूट को सोनाक्षी सिन्हा ने वियर किया है। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

ब्लैक शरारा सूट

इसमें पोल्का और आरी वर्क एम्ब्राइडरी हो रखी है। इससे सूट हैवी लग रहा है। इस तरह का ब्लैक शरारा सूट आप भी घर के पास के किसी टैलर से बनवाकर ट्रेडिशनल लुक के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram /aslisona
Hindi

मिरर वर्क लेमन शरारा

अगर आप ईद पार्टी या किसी शादी में जा रही हैं, तो समर सीजन के लिए इस तरह का मिरर वर्क लेमन शरारा शानदार चॉइस बन सकता है। इस तरह का सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

कलीदार अनारकली सूट

अगर आपको ब्लैक कलर पहनना पसंद है, तो आप सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। वैसे आपको ऐसा कलीदार अनारकली सूट बाजार में भी 2000 तक का मिल जाएगा। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क फ्लोरलेंथ सूट

वाइन कलर की सीक्विन साड़ी से आप इस तरह का हैवी लुक वाला फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ में सिल्क का दुपट्टा कैरी करें, जो काफी अट्रैक्टिव लगेगा। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रैट लेंथ A लाइन सूट

इस तरह का स्ट्रैट लेंथ A लाइन सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाने का काम करेगा। इसे आप फुल स्लीव्स में शीर लुक के साथ ट्राई करें। साथ में पर्ल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

गोटा वर्क घेरदार शरारा

अगर आपको शरारा पहनना पसंद है, तो इसमें भी आप अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा का ये गोटा वर्क घेरदार शरारा काफी स्टाइलिश है, इसे आप जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क लॉन्ग सूट

हैवी वर्क वाले सूट को स्टाइल करने का मन है तो ऐसे सीक्विन, मिरर या एंब्रायडरी स्टाइल वाले सूट वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप चुन्नी को स्किप भी कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन जरी वर्क फ्रॉक सूट

यह लुक सिंपल के साथ-साथ अच्छा लग रहा है। इस तरह का सूट भी आप चाहें तो ईद पार्टी या डिनर पार्टी में वियर कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: insta

नुसरत भरूचा के 8 Bustier Blouse देंगे सुडौल लुक, खिल उठेगा तन-बदन

कुंवारी लड़कियों की होगी चट मंगनी पट शादी, पहनें Sonakshi सी 10 Saree

फुफी-खाला लेंगी बलैया, जब EID पर पहनेंगी आमना शरीफ सी 10 सलवार-सूट

स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स भी लगेंगी HOT, पहनें अनन्या सी 8 बॉडीकॉन ड्रेस