किसी नाइट पार्टी या क्लब में आप इस तरह की सीक्वेंस वाली लॉन्ग स्लीवलेस ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें डीप यू नेकलाइन है और इसके साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स कैरी किए हैं।
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
ब्लैक ट्यूब स्टाइल ड्रेस
अनन्या पांडे की तरह एकदम सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप ब्लैक कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें ब्रेस्ट के पास शिमर डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
वेलवेट कट आउट ड्रेस
स्माल ब्रेस्ट गर्ल पर वेलवेट की इस तरह की वन शोल्डर कट आउट ड्रेस बहुत ही सेक्सी लगेगी। इसे आप स्चिट करवाकर फुल लेंथ का बनवाएं और कमर के पास से कट दें।
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
रफल बॉडीकॉन ड्रेस
अनन्या पांडे की तरह आप किसी डे पार्टी में इस तरह की फुल स्लीव्स जीरो नेक फुल बॉडी फिटेड ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास रफल डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
ऑफ शोल्डर नियॉन ड्रेस
अनन्या पांडे का यह लुक भी स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल पर बहुत अट्रैक्टिव लगेगा। जिसमें उन्होंने रफल डिजाइन की बॉडीकॉन नियॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की है। इसमें अलग से फुल स्लीव्स अटैच की है
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
ब्लू बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस
यह लुक भी यंग गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगेगा, जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है। जिसमें चेस्ट के पास एक कट दिया हुआ है और शोल्डर पर मोटे स्ट्रैप्स दिए है।
Image credits: Instagram@ananyapanday
Hindi
न्यूड शेड बॉडीकॉन ड्रेस
अनन्या पांडे की तरह स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल इस तरह की बॉडी फिटेड न्यूड कलर की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें फ्रंट बटन डिजाइन दिया गया है और नीचे बीच में एक स्लिट है।