Hindi

Eid Al Adha पर बदलें ट्रेंड, सूट की जगह पहनें Sara Ali khan सी 9 साड़ी

Hindi

ब्लू ट्रांसपेरेंट साड़ी

ब्लू कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी में सारा की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे जोड़ा है। बकरीद पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड मल्टीकलर साड़ी पर सितारों का जहां -तहां काम किया गया है। ब्लाउज पर भी इसे जोड़ा गया है। इस तरह की साड़ी त्योहारों में कैरी करके आप सुंदर लग सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की शिफॉन की साड़ी में सारा अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर रही हैं। समर में आप इस तरह की लाइट वेटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 के नीचे आ जाएगी।

Image credits: others
Hindi

बॉबी प्रिंट पिंक साड़ी

अगर आप थोड़ा विंटेज लुक चाहती हैं तो सारा अली खान के इस साड़ी डिजाइन को चुरा सकीत हैं। पिंक कलर की साड़ी के साथ उन्होंने हेयरस्टाइल 80-90 के दशक का चुन रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी

बात अगर फिगर फ्लॉन्ट करने की हो तो फिर ऑर्गेंजा साड़ी पहनने से बिल्कुल नहीं चुकना चाहिए। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 K में मिल जाएंगी। अच्छी क्वालिटी का ऑर्गेंजा साड़ी चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक-येलो ट्रेडिशनल साड़ी

बकरीद में आप इस तरह की साड़ी भी पहनकर सादगी दिखा सकीत ैहं। पिंक और येलो प्रिंट साड़ी को आप बैकलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्लेन साड़ी

येलो कलर की प्लेन साड़ी बहुत ही सुंदर लुक लड़की को देता है। आप भी सारा के इस साड़ी डिजाइन को चुरा सकती हैं। इसे किसी भी ओकेजन पर पहनकर एक संस्कारी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बॉबी प्रिंट कॉटन साड़ी

सारा अली खान का येलो बॉबी प्रिंट कॉटन साड़ी काफी सुंदर लग रहा है। सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप इसके साथ बड़ी सी ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram

30 पार खिल उठेगी जवानी, जब स्टाइल करेंगी Tejashwi से 10 Blouse Designs

चबी गर्ल पर हर लुक लगेगा कमाल,पहन लें सोनाक्षी सिन्हा सी 8 ब्लैक ड्रेस

वैष्णो देवी की राह होगी आसान, IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज का उठाए लाभ

Nita Ambani के कीमती डायमंड हार, 500Rs में करें आर्टीफीशियल रीक्रिएट