सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ निकाह करने जा रही हैं। फैमिली से अदाकारा को मंजूरी मिल गई हैं।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
हीरामंदी की फरीदन का ब्लैक लुक
हीरामंदी की फरीदन ब्लैक ड्रेस में कमाल की खूबसूरत लगती हैं। ब्लैक कलर के ड्रेस में उनका चबी फिगर छुप जाता है। आइए देखते हैं उनका कुछ ब्लैक ड्रेस लुक।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
ब्लैक सूट विद गोल्डन वर्क
सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक कलर के अनारकली सूट में अदाएं दिखा रही हैं। सूट और दुपट्टा पर हैवी गोल्डन जरी और सितारों का काम किया गया है। जो सूट को काफी खास बना रहा है।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
ब्लैक साड़ी
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सोनाक्षी ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी पर व्हाइट डॉट प्रिंट किया गया है। साड़ी में शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
ब्लैक एंड ऑफ व्हाइट लहंगा
ब्लैक कलर के इस लहंगे पर रेशम के व्हाइट और ऑफ व्हाइट धागे से हैवी कढ़ाई की गई है। सोनाक्षी इस लहंगा में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
ब्लैक शरारा
शॉर्ट जरी वर्क ब्लैक कुर्ती के साथ सोनाक्षी ने घेरेदार शरारा पहन रखा है। इस तरह का शरारा सूट आपको 3-5 हजार में मिल जाएगी। जिसे किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
ब्लैक ब्लेजर एंड पैंट
बॉसी लुक पना है तो आप दंबग गर्ल के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस में आपका चबी फिगर कम दिखेगा। आप इसके साथ हैवी ईयरिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram /aslisona
Hindi
स्लिट कट ड्रेस
सीक्वेंस से बनी स्लिट कट ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसके साथ डायमंड इयरिंग्स और नेकलेस जोड़ सकती हैं।