अगर आपके पापा ऑफिस जाते हैं और आप उन्हें कुछ आउटफिट गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें अच्छी सी फॉर्मल शर्ट और पैंट गिफ्ट कर सकते हैं।
फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा को अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो स्मार्ट वॉच दे सकते हैं या फिर डिजिटल या एनालॉग वॉच भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
फादर्स डे पर अपने पापा को अच्छा सा गिफ्ट देने के लिए आप उन्हें एक लेदर का क्लासी और रॉयल लुक वाला वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह अपने साथ हमेशा कैरी भी कर पाएंगे।
अगर आपके पापा वर्किंग है और लैपटॉप पर काम करते हैं, तो आप उन्हें उनके लैपटॉप के लिए एक अच्छा सा बैग गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें वह अपनी जरूरत का सामान भी आसानी से कैरी कर सकें।
आप अपने पापा की प्रेफरेंस के अनुसार उन्हें अच्छे से शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो उन्हें स्पोर्ट्स शूज दे सकते हैं या फॉर्मल वेयर के लिए लेदर के फॉर्मल शूज गिफ्ट करें।
अपने पापा को हेल्थ रिलेटेड गिफ्ट देना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस दे सकते हैं। बीपी, डायबिटीज चेक मशीन दे सकते हैं या फिर उनका हेल्थ चेकअप करा सकते हैं।
अपने फादर की हेल्थ का ध्यान रखने के लिए आप उन्हें किसी जिम की मेंबरशिप दिला सकते हैं। योगा सेशन अटेंड करा सकते हैं या घर पर ही कोई फिटनेस इक्विपमेंट ला सकते हैं।
अगर आपके पापा ने बहुत समय से अपना फोन चेंज नहीं किया है तो आप फादर्स डे पर एक अच्छा सा फोन उन्हें दिला सकते हैं या फिर फोन के लिए अच्छे से इयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं।