Hindi

राजमहल से कम नहीं 640Cr का विला, अंबानी की छोटी बहू का ऐसा है नया घर

Hindi

राधिका-अनंत का दुबई विला

अंबानी फैमिली ने अपनी छोटी बहू राधिका और बेटे अनंत को दुबई में एक विला गिफ्ट किया है। जो कि किसी राजमहल से कम नहीं हैं। यहां देखें नए घर की कुछ तस्वीरें।

Image credits: instagram
Hindi

दुबई का पॉश एरिया

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को दुबई में एक काफी महंगा विला गिफ्ट मिला है। ये विला दुबई के पॉश एरिया पाम जुमैरा बीच की लोकेशन पर है।

Image credits: instagram
Hindi

3000 स्क्वैयर फीट का घर

विला के एरिया की बात करें तो ये करीब 3000 स्क्वैयर फीट में फैला है। अनंत-राधिका का ये विला दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में है। इस मेंशन में 10 बेडरूम्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रॉपर्टी की कीमत

इस प्रॉपर्टी की कीमत 640 करोड़ रुपये है। ये विला बीच फ्रंट प्रॉपर्टी है जिससे समंदर की लहरों का व्यू और घर के सामने बीच का नजारा देखने को मिलता है। 

Image credits: instagram
Hindi

70 मीटर का प्राइवेट बीच

इस विला के साथ अंबानी परिवार को 70 मीटर प्राइवेट बीच की फैसिलिटी भी मिलती है। जो विला में रुकने वालों को लग्जरी और प्राइवेसी दोनों दिलाता है।

Image credits: instagram
Hindi

इंटरनेशनल लग्जरी स्टैंडर्ड

राधिका का ये विला बेहद ही इंटरनेशनल लग्जरी स्टैंडर्ड पर फर्निश्ड है। घर के अंदर शानदार आर्टवर्क है, घर में इटैलियन मार्बल और हाई सीलिंग है। अंदर प्राइवेट पूल भी है। 

Image credits: instagram

₹500 की प्लेन साड़ी पर पहने हजारों के दिखने वाले 8 कंट्रास्ट ब्लाउज

Kajol-Nysa चुनती हैं ऐसे 10 ब्लाउज, फैशनेबल स्टार भी हो जाएंगी किनारे

बालों को बनाना है सिल्की और मजबूत, तो करें इस हरे पत्ते का इस्तेमाल

बेटी ने बैकलेस तो मां ने पहनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस, Nita-Isha का हॉट लुक