राजमहल से कम नहीं 640Cr का विला, अंबानी की छोटी बहू का ऐसा है नया घर
Other Lifestyle Jun 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
राधिका-अनंत का दुबई विला
अंबानी फैमिली ने अपनी छोटी बहू राधिका और बेटे अनंत को दुबई में एक विला गिफ्ट किया है। जो कि किसी राजमहल से कम नहीं हैं। यहां देखें नए घर की कुछ तस्वीरें।
Image credits: instagram
Hindi
दुबई का पॉश एरिया
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को दुबई में एक काफी महंगा विला गिफ्ट मिला है। ये विला दुबई के पॉश एरिया पाम जुमैरा बीच की लोकेशन पर है।
Image credits: instagram
Hindi
3000 स्क्वैयर फीट का घर
विला के एरिया की बात करें तो ये करीब 3000 स्क्वैयर फीट में फैला है। अनंत-राधिका का ये विला दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में है। इस मेंशन में 10 बेडरूम्स हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रॉपर्टी की कीमत
इस प्रॉपर्टी की कीमत 640 करोड़ रुपये है। ये विला बीच फ्रंट प्रॉपर्टी है जिससे समंदर की लहरों का व्यू और घर के सामने बीच का नजारा देखने को मिलता है।
Image credits: instagram
Hindi
70 मीटर का प्राइवेट बीच
इस विला के साथ अंबानी परिवार को 70 मीटर प्राइवेट बीच की फैसिलिटी भी मिलती है। जो विला में रुकने वालों को लग्जरी और प्राइवेसी दोनों दिलाता है।
Image credits: instagram
Hindi
इंटरनेशनल लग्जरी स्टैंडर्ड
राधिका का ये विला बेहद ही इंटरनेशनल लग्जरी स्टैंडर्ड पर फर्निश्ड है। घर के अंदर शानदार आर्टवर्क है, घर में इटैलियन मार्बल और हाई सीलिंग है। अंदर प्राइवेट पूल भी है।