Hindi

बेटी ने बैकलेस तो मां ने पहनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस, Nita-Isha का हॉट लुक

Hindi

क्रूज हुई प्री-वेडिंग पार्टी

नीता और मुकेश अंबानी ने अनंत व उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए क्रूज पर एक शानदार प्री-वेडिंग पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के कई सितारों ने शिरकत की। 

Image credits: instagram
Hindi

मास्करेड पार्टी की अनसीन फोटोज

इटली में हुए तीन दिवसीय ग्रैंड इवेंट में एक मास्करेड पार्टी भी शामिल थी। जिसकी अनसीन फोटोज अब लगातार वायरल हो रहीं हैं इसमें अंबानी फैमिली की बोल्ड लुक देखने को मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

नीता ने चुनीं 3डी गाउन

नीता ने पर्पल ट्रांसपैरेंट 3डी गाउन पहनी थी। इसमें शाइनी एम्बेलिश्मेंट थी और नीता ने मैचिंग कलर के मास्क के साथ इंहेंस किया था। उन्होंने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स से सजाया।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस फ्लोर-लेंथ गाउन

ईशा अंबानी ने बोल्ड लुक के लिए लाल रंग का फ्लोर-लेंथ गाउन चुना था जिसमें हॉल्टर नेकलाइन थी और ये बैकलेस था। इसमें लॉन्ग फ्लॉर-स्वीपिंग ट्रेन शामिल है।

Image credits: instagram
Hindi

कोकिला अंबानी का कूल स्वैग

कोकिला अंबानी भी कूल ग्रैनी की तरह दिखीं। पिंक कलर के लेसी को-ऑर्ड सेट में उनके टॉप पर सिल्वर बटन डिटेलिंग थी, जिसे उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और सेम शेड के मास्क के साथ पूरा किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

नातिन संग दिखे मुकेश अंबानी

मास्करेड बैश में मुकेश अंबानी अपनी नातिन आदिया को गोद में पकड़े हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस इवेंट के लिए मैरून एंड व्हाइट पोल्का डॉट बो टाई और व्हाइट शर्ट संग टक्सीडो पहना था।

Image credits: instagram

लड़के शराफत जाएंगे भूल, जब पहनेंगी टीवी की कशिश से 10 ब्लाउज कूल

मच जाएगा पड़ोसियों में गदर,जब पहन निकलेंगी अमीषा पटेल सी 8 साड़ी

5'9 हाइट पर नहीं जमते सूट टाइट, Sonam Kapoor जैसे सहेजे 10 Suit Design

साड़ी-लहंगा में दिखेगी लिगेसी, क्लोसेट में रखें सोनम कपूर सी 8 ब्लाउज