बेटी ने बैकलेस तो मां ने पहनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस, Nita-Isha का हॉट लुक
Other Lifestyle Jun 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
क्रूज हुई प्री-वेडिंग पार्टी
नीता और मुकेश अंबानी ने अनंत व उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए क्रूज पर एक शानदार प्री-वेडिंग पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के कई सितारों ने शिरकत की।
Image credits: instagram
Hindi
मास्करेड पार्टी की अनसीन फोटोज
इटली में हुए तीन दिवसीय ग्रैंड इवेंट में एक मास्करेड पार्टी भी शामिल थी। जिसकी अनसीन फोटोज अब लगातार वायरल हो रहीं हैं इसमें अंबानी फैमिली की बोल्ड लुक देखने को मिला।
Image credits: instagram
Hindi
नीता ने चुनीं 3डी गाउन
नीता ने पर्पल ट्रांसपैरेंट 3डी गाउन पहनी थी। इसमें शाइनी एम्बेलिश्मेंट थी और नीता ने मैचिंग कलर के मास्क के साथ इंहेंस किया था। उन्होंने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स से सजाया।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस फ्लोर-लेंथ गाउन
ईशा अंबानी ने बोल्ड लुक के लिए लाल रंग का फ्लोर-लेंथ गाउन चुना था जिसमें हॉल्टर नेकलाइन थी और ये बैकलेस था। इसमें लॉन्ग फ्लॉर-स्वीपिंग ट्रेन शामिल है।
Image credits: instagram
Hindi
कोकिला अंबानी का कूल स्वैग
कोकिला अंबानी भी कूल ग्रैनी की तरह दिखीं। पिंक कलर के लेसी को-ऑर्ड सेट में उनके टॉप पर सिल्वर बटन डिटेलिंग थी, जिसे उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और सेम शेड के मास्क के साथ पूरा किया था।
Image credits: instagram
Hindi
नातिन संग दिखे मुकेश अंबानी
मास्करेड बैश में मुकेश अंबानी अपनी नातिन आदिया को गोद में पकड़े हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस इवेंट के लिए मैरून एंड व्हाइट पोल्का डॉट बो टाई और व्हाइट शर्ट संग टक्सीडो पहना था।