Hindi

लड़के शराफत जाएंगे भूल, जब पहनेंगी टीवी की कशिश से 10 ब्लाउज कूल

Hindi

आमना शरीफ के ब्लाउज लुक्स

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ का हर स्टाइल कमाल है, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। जैसे इस बॉटल ग्रीन साड़ी के ऊपर वह पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहने बेहद ही कूल लग रही हैं।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

आमना शरीफ की तरह आप ब्रोकेड फैब्रिक में इस तरीके का एल्बो स्लीव्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये ब्लाउज किसी भी लहंगे या साड़ी पर आपको क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

स्क्वेयर नेक स्ट्रैपी ब्लाउज

आमना शरीफ की तरह आप वेडिंग फंक्शन में इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ स्क्वायर नेकलाइन और पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती है और उसके ऊपर एक श्रग कैरी करें।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

पिंक ब्लाउज डिजाइन

आमना शरीफ की तरह एकदम खूबसूरत लुक अपनाने के लिए आप पिंक कलर में सिल्वर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नेकलाइन, शोल्डर और कमर के पास डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

बैक वी नेक डिजाइन

शादी के किसी फंक्शन में अगर आप लहंगा कैरी कर रही है और उसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो उसे बैक से डीप वी कट दें और ऊपर डोरी की जगह एक स्ट्रैप लगाएं।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

ग्रीन सीक्वेंस ब्लाउज

किसी भी लहंगे या साड़ी पर इस तरीके का ग्रीन सीक्वेंस ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। जिसमें पतली सी स्ट्रैप्स दी हुई है और इसके साथ उन्होंने एमराल्ड नेकलेस कैरी किया है।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

आमना शरीफ की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरीके का बॉडी फिटेड फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग स्कर्ट पेयर करें।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

ब्लैक वी नेक ब्लाउज

साड़ी में एकदम सोबर और क्लासी लुक के लिए आप ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिल्क फैब्रिक का ब्लैक वी नेक एल्बो स्लीव्स पतली बॉर्डर वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन

किसी भी स्कर्ट, लहंगे या साड़ी के साथ भी आप आमना शरीफ की तरह नेट का सेफ वर्क किया हुआ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहनें, जिसमें बंद गला दिया है और इसके अंदर वी नेक ब्रालेट पहनी है।

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial

मच जाएगा पड़ोसियों में गदर,जब पहन निकलेंगी अमीषा पटेल सी 8 साड़ी

5'9 हाइट पर नहीं जमते सूट टाइट, Sonam Kapoor जैसे सहेजे 10 Suit Design

साड़ी-लहंगा में दिखेगी लिगेसी, क्लोसेट में रखें सोनम कपूर सी 8 ब्लाउज

कीमत 500 रुपये से कम, EID पर टेलर से बनवाएं Hina Khan से मनपसंद डिजाइन