Hindi

साड़ी-लहंगा में दिखेगी लिगेसी, क्लोसेट में रखें सोनम कपूर सी 8 ब्लाउज

Hindi

39 की हुईं सोनम कपूर

9 जून को अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की फैशन क्वीन के यहां पर हम कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप इंस्पायर हो सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

हाफ मून ब्लाउज डिजाइन

लहंगा के साथ सोनम कपूर ने हाफ मून नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। छोटी सी स्लीव्स के साथ बना यह ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट लहंगा के साथ सोनम ने मैचिंक वी-नेकलाइन ब्लाउज यहां पर चुना है। गोल्डन टच से सजा यह लहंगा पुराने दिनों की याद दिला रहा है।

Image credits: our own
Hindi

फुल स्लीव्स स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सोनम कपूर ने फुल स्लीव्स स्क्वायर कट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए ऊपर से इसे ढीला छोड़ते हुए कलाई पर रबड़ लगाया गया है। 

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी से मैचिंग सोनम ने ब्लाउज पहना है। फ्लोरल प्रिंट से सजे ब्लाउज का नेक राउंड रखा गया है और स्लीव्स फुल। जिसकी वजह से एक अलग ही एलिगेंट लुक में वो दिख रही हैं।

Image credits: insta
Hindi

हाफ स्लीव्स फ्रंट हुक डिजाइन

चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल ब्लाउज पहना है। फ्रंट हुक लगे ब्लाउज का गला छोटा रखा गया है और हाफ स्लीव्स जोड़े हैं। मांगटीका और गले में हार से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स स्वीट हार्ट नेकलाइन डिजाइन

ग्लोडन क्रश्ड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पफ स्लीव्स स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। हैवी ईयरिंग्स में वो किसी देश की महारानी जैसी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

हैवी जरी वर्क से सजे मल्टीकलर राउंडनेकलाइन ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी के साथ-साथ लहंगा के साथ भी जोड़ सकती हैं। इसके साथ आप सोनम की तरह चोकर पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

कीमत 500 रुपये से कम, EID पर टेलर से बनवाएं Hina Khan से मनपसंद डिजाइन

लाल फूल आसानी से नहीं खिलता, जिस घर भी खिला बदल गई किस्मत!

Sawan 2024 के रंग में होंगी रंगीन, सोमवार व्रत के लिए बनवाएं 7 हरे सूट

लैला सी लगेंगी लाजवाब, पहनें Tripti Dimri से सेसी 9 Blouse Design