ग्रीन कलर बॉडी को काफी स्लिम लुक देने में मदद करता है। इस तरह का खूबसूरत लॉन्ग कुर्ती विद शरारा सूट आप भी ग्रीन शेड में बनवा सकती हैं। आप चाहें तो हैवी लेस भी लगवाएं।
इस तरह का पंजाबी पटियाला सूट आप प्लेन कपड़े की मदद से खुद भी सिलवा सकती हैं। सूट के साथ में आप कलर कंट्रास्ट के लिए लाल, गोल्डन, व्हाइट जैसे रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
अगर आप ज्यादा हैवी सूट को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोरल एंब्रायडरी सूट चुन सकती हैं। दिन के फंक्शन के लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
प्रिंट वाले डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो ऐसे जरी वर्क वाले प्लेन अंगरखा स्टाइल सूट पहन सकती हैं। ऐसे स्टाइलिश सूट काफी डिजाइनर लुक देे हैं और एलिगेंट लगते हैं।
मार्केट में इस तरह का सूट आपको 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। लेकिन सस्ते में बनवाना है तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से ऐसा सूट डिजाइन करवा सकती हैं।
लेस वर्क को आप इस तरह से नेकलाइन के अलावा घेरे में भी लगवा सकती हैं। इस तरह आप सिल्क सूट को लेस के साथ हैवी डिजाइन पैटर्न दे सकती हैं।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का पोल्का प्रिंट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। इसमें गोल्डन कलर के नेट के दुपट्टे को भी स्टाइल किया जा सकता है।