Hindi

Sawan 2024 के रंग में होंगी रंगीन, सोमवार व्रत के लिए बनवाएं 7 हरे सूट

Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद शरारा

ग्रीन कलर बॉडी को काफी स्लिम लुक देने में मदद करता है। इस तरह का खूबसूरत लॉन्ग कुर्ती विद शरारा सूट आप भी ग्रीन शेड में बनवा सकती हैं। आप चाहें तो हैवी लेस भी लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पंजाबी पटियाला सूट

इस तरह का पंजाबी पटियाला सूट आप प्लेन कपड़े की मदद से खुद भी सिलवा सकती हैं। सूट के साथ में आप कलर कंट्रास्ट के लिए लाल, गोल्डन, व्हाइट जैसे रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी सूट

अगर आप ज्यादा हैवी सूट को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोरल एंब्रायडरी सूट चुन सकती हैं। दिन के फंक्शन के लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: bhagyashree/instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल ग्रीन सूट

प्रिंट वाले डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो ऐसे जरी वर्क वाले प्लेन अंगरखा स्टाइल सूट पहन सकती हैं। ऐसे स्टाइलिश सूट काफी डिजाइनर लुक देे हैं और एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी कुर्ती-पैंट सूट

मार्केट में इस तरह का सूट आपको 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। लेकिन सस्ते में बनवाना है तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से ऐसा सूट डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: aditi hydari/instagram
Hindi

लेस वर्क अनारकली सूट

लेस वर्क को आप इस तरह से नेकलाइन के अलावा घेरे में भी लगवा सकती हैं। इस तरह आप सिल्क सूट को लेस के साथ हैवी डिजाइन पैटर्न दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट लॉन्ग सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का पोल्का प्रिंट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। इसमें गोल्डन कलर के नेट के दुपट्टे को भी स्टाइल किया जा सकता है। 

Image Credits: alia bhatt/instagram