स्लिम फिगर पर ऐसे सेट होंगे 7 सलवार कमीज, लड़कों के दिल होंगे बदतमीज
Other Lifestyle Jun 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट
एक बार फिर बदलते फैशन के दौर में इस तरह के एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट चलन में नजर आने लगे हैं। इसमें आप मॉडर्न लुक पाने के लिए एंकल लेंथ वाली पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi
फ्लोरल डिजाइन शरारा
फ्लोरल वियर डिजाइन को गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको कई सारे कलरफुल ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। प्रिंटेड डिजाइन शरारा काफी स्किन फ्रेंडली रहेगा।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ फ्रंट स्लिट सूट
किसी पार्टी में जाने के लिए इस तरह के हैवी डिजाइन वर्क वाले सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएंगे। डार्क से लेकर लाइट और इंग्लिश शेड्स खरीदें।
Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi
चिकनकारी वर्क कलीदार सूट
चिकनकारी वर्क को इस मौसम में सबसे ज्यादा पहना जाता है। इस मौसम में आप कलीदार सूट से लेकर सिंपल कुर्ती स्टाइल सूट में चिकनकारी पैटर्न को चुन सकते हैं। ये 2,000 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: vidhya balan/instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती गरारा सेट
दुपट्टे के बिना सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती गरारा सेट चुन सकती हैं। इस तरह के रेडीमेड सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi
चोली पैटर्न सूट डिजाइन
इस तरह के सूट पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट रहेंगे। इसमें सबसे ज्यादा सोबर लुक देने वाले पेस्टल या लाइट कलर्स को पसंद किया जाता है। इसमें ध्यान से दुपट्टा थोड़ा हैवी ही रखें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा सलवार सूट
गर्मी के मैसम में ऑर्गेंजा सिल्क सूट को काफी ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। वहीं इसमें आपको प्लेन से लेकर प्रिंटेड डिजाइन में काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।