Hindi

49+ में लगेंगी WoW ब्यूटी,जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

49 की हुईं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा काफी सेक्सी लगती हैं। उनके ब्लाउज डिजाइन भी काफी शानदार हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी सीक्वेंस और जरी वर्क से सजे स्लीवलेस राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन के साथ रेडी टू वियर साड़ी पहनी हैं। उनका यह लुक काफी कातिलाना है। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने रेडी टू वियर साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी किया है। उनका यह लुक काफी सिजलिंग हैं और यंग गर्ल भी कॉपी करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल नेक डिजाइन विद फुल स्लीव्स

रेड साड़ी के साथ बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन ने फुल स्लीव्स नेट का ब्लाउज पहना है। नेकलाइन राउंड है और ब्रेस्ट एरिया पर स्तर दिया गया है। जिससे अपर पार्ट अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

डेनिम साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्क्वायर कट ब्लाउज पहना है। ट्रेडिशन तरीक से अलग इस ब्लाउज का लेंथ काफी छोटा रखा गया है। जिसकी वजह से यह काफी बोल्ड लग रहा है।

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी ने हैवी वर्क से सजे स्लीवलेस पैटर्न में बने हॉल्टर नेक ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ जोड़ा है। जो साड़ी को हैवी लुक दे रहा हैं। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क से सजे रेड कलर के जैकेट ब्लाउज डिजाइन में शिल्पा कमाल की हसीन लग रही हैं। संस्कारी लुक पाने के लिए आप उनके इस लुक को हूबहू कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

पर्ल-सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन

रेडी टू वियर साड़ी या लहंगे के साथ आप इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन को जोड़ सकती हैं। पर्ल और सीक्वेंस से बने इस ब्लाउज डिजाइन को आपको कस्टमाइज करना होगा।

Image credits: Instagram

ट्रेडिशनल साड़ी से बोर? Shilpa से समझे 10 रेडीमेड साड़ियों का ओर-झोर

लप्पू झप्पू नहीं धांसू हैं Shakshi Dhoni के 7 Blouse, भीड़ से लगेगी अलग

Suhana Khan का गर्मियों का Skincare Routine, सांवली गर्ल्स करें ट्राई

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल EID पर लगेंगी चांद, पहनें रईस स्टार से 8 सूट