सुहाना खान का गर्मियों में अपना अलग स्किनकेयर रूटीन है। यहां जानें कि आखिर वो कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं।
सुहाना खान स्किन रूटीन की शुरुआत टोनर से होती हैं। इससे त्वचा पर जमी धूल गंदगी तुरंत साफ हो जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि फेस क्लींजर के लिए हमेशा माइल्ड क्लींजर का ही यूज करें।
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए मोइस्ट्राइज करना बहुत इंपॉर्टेंट होता है। चेहरा धोने के बाद सुहाना चेहरे पर मोइस्ट्राइजर लगाती हैं और मौसम के रूखेपन से छुट्टी पाती है।
सूरज की UV किरणों से बचने के लिए सुहाना सनस्क्रीन का उपयोग करती हैं। सनस्क्रीन न केवल टैनिंग से बचाती है बल्कि एंटी एजिंग भी बनाए रखती है।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए और हमेशा तरोताजा रखने के लिए सुहाना फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। फेसमास्क दाग धब्बे से बचाने का भी काम करता है और स्किन भी चमकदार बनती है।
अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए सुहाना खान खूब पानी पीती हैं। दिन भर में वो कम से कम 7-8 गिलास पानी पीती है और रस भरे फलों को डाइट में शामिल करती हैं।