Hindi

Suhana Khan का गर्मियों का Skincare Routine, सांवली गर्ल्स करें ट्राई

Hindi

सुहाना का स्किनकेयर रूटीन

सुहाना खान का गर्मियों में अपना अलग स्किनकेयर रूटीन है। यहां जानें कि आखिर वो कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

टोनर से शुरुआत

सुहाना खान स्किन रूटीन की शुरुआत टोनर से होती हैं। इससे त्वचा पर जमी धूल गंदगी तुरंत साफ हो जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि फेस क्लींजर के लिए हमेशा माइल्ड क्लींजर का ही यूज करें।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

मोइस्ट्राइज इंपॉर्टेंट

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए मोइस्ट्राइज करना बहुत इंपॉर्टेंट होता है। चेहरा धोने के बाद सुहाना चेहरे पर मोइस्ट्राइजर लगाती हैं और मौसम के रूखेपन से छुट्टी पाती है।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

सूरज की UV किरणों से बचने के लिए सुहाना सनस्क्रीन का उपयोग करती हैं। सनस्क्रीन न केवल टैनिंग से बचाती है बल्कि एंटी एजिंग भी बनाए रखती है।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

फेसमास्क का उपयोग

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए और हमेशा तरोताजा रखने के लिए सुहाना फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। फेसमास्क दाग धब्बे से बचाने का भी काम करता है और स्किन भी चमकदार बनती है।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

हाइड्रेट रखने के लिए पानी

अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए सुहाना खान खूब पानी पीती हैं। दिन भर में वो कम से कम 7-8 गिलास पानी पीती है और रस भरे फलों को डाइट में शामिल करती हैं।

Image credits: Suhana Khan/instagram

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल EID पर लगेंगी चांद, पहनें रईस स्टार से 8 सूट

8 Neck Designs पहनकर सुराही सी लगेगी गर्दन, हाइट भी दिखेगी 2 इंच लंबी!

1/2 मी. में बनवाएं 8 सेक्सी ब्रालेट ब्लाउज, सिलाई लगेगी 500 से कम

रियल लाइफ की सिंडरेला बनी राधिका मर्चेंट, मंगेतर अनंत के भी उड़ें होश